Roman Reigns And The Rock WrestleMania 41 Blockbuster Plan: WWE ने अगले साल लास वेगास में होने वाले WrestleMania 41 को लेकर बड़े प्लान बना रखे हैं। हालिया रिपोर्ट में इस इवेंट को लेकर कंपनी के ब्लॉकबस्टर प्लान का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट की माने तो रोमन रेंस (Roman Reigns) का रेसलमेनिया (WrestleMania) 41 में ऐतिहासिक ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिल सकता है।
सैथ रॉलिंस को Money in the Bank में डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिलने वाला है। Xero News ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट में बताया कि सैथ का जल्द ही हील टर्न कराया जा सकता है। इस रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि WWE ने WrestleMania 41 के लिए दो बड़े मैच प्लान कर रखे हैं।
Xero News ने बताया कि अगले साल WrestleMania के नाईट 1 में सैथ रॉलिंस vs सीएम पंक मैच देखने को मिल सकता है। वहीं, नाईट 2 में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स का द रॉक और रोमन रेंस के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच कराने की रिपोर्ट सामने आ रही है। अगर रिपोर्ट सच साबित होती है तो अगले साल एक बार फिर फैंस को धमाकेदार WrestleMania इवेंट देखने को मिल सकता है।
पूर्व WWE राइटर ने सैथ रॉलिंस के कैरेक्टर की आलोचना की
रेसलिंग दिग्गज विंस रूसो ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्हें Raw में सैथ रॉलिंस का कैरेक्टर अभी तक समझ नहीं आया है। उन्होंने यह दावा Sportskeeda Wrestling के Legion of Raw पर बात करते हुए किया। विंस ने कहा कि उन्हें इस बात का अंदाजा है कि फैंस रॉलिंस का थीम सॉन्ग गाते हैं लेकिन उनका गिमिक उनके समझ से परे है।
विंस रूसो ने Legion of Raw पर इस बारे में बात करते हुए कहा,
"वो बाहर आते हैं, फैंस उनका गाना गा रहे हैं और मैं टीवी पर यह देखते हुए खुद से पूछ रहा हूं। मैं खुद से पूछता हूं कि सैथ रॉलिंस का कैरेक्टर क्या है? मुझे अभी भी उनके कैरेक्टर के बारे में पता नहीं है। मुझे पता है कि वो लोग उनका गाना गाते हैं। हालांकि, उनका कैरेक्टर मेरे लिए पहेली बना हुआ है।"
बता दें, अगर सैथ रॉलिंस Money in the Bank में डेमियन प्रीस्ट को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में नहीं हरा पाते हैं तो वो डेमियन के चैंपियन रहते इस टाइटल के लिए चैलेंज नहीं कर पाएंगे। वहीं, प्रीस्ट को यह मैच हारने पर टाइटल के साथ-साथ जजमेंट डे भी छोड़ना होगा।