WWE WrestleMania 41 में The Rock के आने से होंगे बदलाव, धमाकेदार मैच होगा कैंसिल? हुआ बड़ा खुलासा

WWE दिग्गज द रॉक को लेकर आई जानकारी (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज द रॉक को लेकर आई जानकारी (Photo: WWE.com)

The Rock Potential Plans: WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) को फैंस ने रॉ (Raw) Netflix डेब्यू एपिसोड में पहले प्रोमो कट करते हुए और फिर रोमन रेंस और सोलो सिकोआ के बीच हुए ट्राइबल कॉम्बैट मैच के बाद देखा था। वह NXT New Year's Evil 2025 में भी दिखाई दिए थे। फैंस द पीपल्स चैंपियन को WrestleMania 41 में भी देखना चाहते हैं। अब एक बयान आया है कि द ग्रेट वन किस तरह से इस प्रीमियम लाइव इवेंट के मेन इवेंट में काम करते हुए नजर आ सकते हैं।

Ad

Backstage Pass के लाइव सवाल जवाब में WrestleVotes से यह पूछा गया कि वह WWE WrestleMania 41 के नाईट 1 और 2 के मेन इवेंट पर कोई जानकारी दें। उन्होंने इसके दौरान कहा कि यह इस बात पर निर्भर करता है कि द रॉक उस समय क्या कर रहे होंगे। उनका मानना था कि अगर TKO बोर्ड मेंबर नहीं मौजूद होते हैं तो जॉन सीना vs कोडी रोड्स देखने को मिल सकता है। अगर रॉक आए, तो जॉन सीना vs कोडी रोड्स मैच कैंसिल भी हो सकता है और सबकुछ बदल सकता है। इसके अलावा दूसरे मेन इवेंट और बाकी जानकारी को लेकर उन्होंने कहा,

"यह इस बात पर निर्भर करता है कि द रॉक क्या करते हुए नजर आएंगे। अगर वह वहां नहीं होते हैं तो जॉन सीना vs कोडी रोड्स देखने को मिल सकता है। इसके बाद अगली नाईट सीएम पंक vs रोमन रेंस देखने को मिल सकता है। मुझे लगता है कि वह इसी तरफ बढ़ रहे हैं। मुझे लगता है कि यही उनके मन में है अगर द रॉक नहीं नजर आते हैं। अगर द रॉक नजर आते हैं तो सबकुछ बदल जाएगा।"
youtube-cover
Ad

WWE दिग्गज द रॉक की हालिया NXT एपिसोड में बेइज्जती हुई थी

द रॉक को लेकर हालिया WWE NXT एपिसोड में ए डाउन टाउन अंडर के मेंबर ऑस्टिन थ्योरी ने टिप्पणी की थी। उन्होंने द रॉक की बेटी ऐवा रैन को कहा कि वह उन्हें द रॉक से ज्यादा पसंद करते हैं। इसी मौके का फायदा उठाकर ग्रेसन वॉलर ने SmackDown जनरल मैनेजर निक एल्डिस पर भी तंज कसा था। उन्होंने हॉलीवुड सुपरस्टार की बेटी को पूर्व NWA रेसलर से बेहतर बताया और उन्हें WWE NXT का फाइनल बॉस भी बताया। यह ऐसा शब्द है, जिसका इस्तेमाल अक्सर समोअन रेसलर के लिए किया जाता है। उन्होंने ही NXT New Year's Evil 2025 में अपनी बेटी को इस नाम से बुलाया था। अब देखना होगा कि आगे क्या होता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications