Roman Reigns vs Rock Dream Match Possibility: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 41) अभी कुछ समय दूर है लेकिन उससे पहले एक दिग्गज ने बड़ा बयान दिया है। वह इस प्रीमियम लाइव इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) और WWE लैजेंड द रॉक का मैच देखना चाहते हैं। द रॉक इस साल Royal Rumble के बाद हुए SmackDown में वापस आए थे। उस समय सभी को यह उम्मीद थी कि हमें यह ड्रीम मैच देखने को मिलने वाला है। इससे उलट फैंस ने कोडी रोड्स के समर्थन में बात करनी शुरू कर दी और कंपनी को अपना प्लान बदलना पड़ा था।
रॉक ने हील बनकर द ब्लडलाइन ज्वाइन कर ली थी और रोमन रेंस को एक्नॉलेज भी कर लिया था। वह इसके बाद रोमन रेंस के साथ मिलकर रोड्स और सैथ रॉलिंस के खिलाफ WrestleMania XL में एक टैग टीम मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे, जिसे उन्होंने जीता था। वह WrestleMania XL के बाद हुए Raw एपिसोड में नजर आए थे, जहां वह रोमन रेंस को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने कोडी रोड्स को धमकी देकर चले गए थे। उन्होंने कहा था कि वापसी करने पर वह रोड्स का टाइटल जीतने का प्रयास करेंगे।
वह सीधे Bad Blood 2024 के अंतिम पलों में नजर आए थे। उन्होंने एक अजीब सा इशारा किया था, जबकि रिंग में उस समय रोमन रेंस, कोडी रोड्स और जिमी उसो मौजूद थे। अब Straight Talk with the Boss पॉडकास्ट में मैग्नम टी.ए. ने कहा है कि वह रोमन रेंस और द रॉक को WrestleMania 41 में मैच लड़ते हुए देखना चाहते हैं। उन्होंने इसके पीछे का कारण इस साल के WrestleMania से जुड़ी हुई स्टोरीलाइन को बताया और कहा,
"यह मेरे लिए एक तरह से इकलौता तरीका है, जिससे वह पिछले WrestleMania के अद्भुत बिल्डअप का इस्तेमाल कर सकते हैं। वह इसको फिर से कर सकते हैं, जहां वह फिर से उसी डांस को कर सकते हैं, जो वह करना चाहते थे, जहां पर अब स्टोरी बदल गई है और रोमन रेंस एक बेबीफेस हैं, जबकि द रॉक एक फुल हील। उन्हें नहीं लगता था कि यह कभी होगा। इस तरह से वह फुल सर्किल आ जाएंगे। यह बहुत बड़ा होगा।"
WWE दिग्गज द रॉक ने हाल में WrestleMania 41 से जुड़ी अफवाहों पर यकीन नहीं करने को कहा था
द रॉक जब WWE Bad Blood 2024 में वापस आए उसके बाद यह अफवाह चली कि वह WrestleMania 41 का हिस्सा नहीं होंगे। द पीपल्स चैंपियन ने लोगों को इन अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की सलाह दी है। यह अफवाहें एक जाने माने रेसलिंग जर्नलिस्ट की बातों के कारण शुरू हुई थीं, जिसको लैजेंड ने खुद ही खत्म कर दिया है।