First Image Of WrestleMania 41: WWE WrestleMania 41 बहुत ही खास होने वाला है। कंपनी द्वारा बड़े मुकाबलों का ऐलान कर दिया गया है। जॉन सीना (John Cena), रोमन रेंस, सीएम पंंक और सैथ रॉलिंस जैसे दिग्गज एक्शन में नज़र आएंगे। आपको बता दें 19 और 20 अप्रैल को मेगा इवेंट का आयोजन पैराडाइस, नेवाडा के एलिगेंट स्टेडियम में होने वाला है। मेनिया के स्टेज के निर्माण की अब पहली खूबसूरत तस्वीर सामने आ गई है। सोशल मीडिया पर ये फोटो काफी वायरल भी हो रही है। आप इसे देखकर जरूर खुश हो जाएंगे।
वैसे इस साल WrestleMania को लेकर फैंस ज्यादा उत्सुक नहीं दिखाई दे रहे हैं। इसकी वजह ट्रिपल एच की खराब बुकिंग है। Elimination Chamber में जॉन सीना ने कोडी रोड्स के ऊपर हील टर्न लिया था। इसके बाद लगा था कि चीजें और तगड़ी होंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हाल ही में एक खबर भी आई थी कि मेगा इवेंट में टिकटों की बिक्री में भारी कमी आई है। WWE ने अभी तक कोई ऐसी चीज भी नहीं की है जिससे फैंस का रोमांच बढ़ जाए।
एलिगेंट स्टेडियम की नई फोटो सोशल मीडिया के जरिए सामने आई है, जिसमें निर्माण कार्य दिख रहा है। WWE द्वारा शो को शानदार बनाने की पूरी कोशिश की जा रही है। तस्वीर में देखकर लग रहा है कि स्टेज इस बार काफी तगड़ा बनने वाला है।
WWE WrestleMania 41 में रोमन रेंस का होगा बड़ा मैच
WrestleMania 41 में रोमन रेंस की टक्कर सीएम पंक और सैथ रॉलिंस से होगी। इनकी राइवलरी जबरदस्त चल रही है। SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में पंक ने अपने फेवर का खुलासा भी कर दिया है। उन्होंने कहा कि मेनिया में उनकी साइड पर पॉल हेमन खड़े होंगे। रोमन ने हेमन से इस चीज के लिए ना कहने को कहा लेकिन उन्हें धोखा मिल गया। इतना ही नहीं पंक ने रेंस के ऊपर अटैक भी कर दिया। वहां पर मौजूद सैथ रॉलिंस ये सब देखकर खूब हंस रहे थे। अब चीजें काफी उलझ चुकी हैं। रोमन और हेमन का साथ धीरे-धीरे छूट रहा है। हेमन को देखकर काफी गुस्से में इस बार रेंस थे। आने वाले हफ्तों में वो कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं।