WWE WrestleMania में हुए 5 शानदार मैच जिनका काफी अजीब अंत हुआ था 

बैकी लिंच vs रोंडा राउजी
बैकी लिंच vs रोंडा राउजी

रेसलमेनिया (WrestleMania) WWE फैंस के लिए साल का सबसे अच्छा समय होता है और ऐसा इसलिए है क्योंकि इस पीपीवी में कुछ बड़े मैच देखने को मिलते हैं। इस साल भी WrestleMania का मैच कार्ड काफी शानदार लग रहा है और यही वजह है कि फैंस इस पीपीवी के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। शोज ऑफ शोज के अतीत में कई ऐसे मैच देखने को मिल चुके हैं जो कि उम्मीद पर पूरी तरह खरे उतरे थे।

Ad

ये भी पढ़ें: 5 संकेत जो बताते हैं कि अभी ब्रॉक लैसनर की WWE में वापसी नहीं हो पाएगी

Ad

इसके अलावा WrestleMania इतिहास में कुछ ऐसे भी मैच देखने को मिल चुके हैं जो कि काफी शानदार थे लेकिन इन मैचों के दौरान बड़ी गलती हो गई थी। इस आर्टिकल में हम WrestleMania के इतिहास में हुए 5 ऐसे शानदार मैचों का जिक्र करने हैं जिनका काफी अजीब अंत हुआ था।

5- बैकी लिंच vs रोंडा राउजी vs शार्लेट फ्लेयर (WWE WrestleMania 35)

बैकी लिंच
बैकी लिंच

WrestleMania 35 का अंत काफी यादगार रहा था और आपको बता दें, इस शो के अंत में बैकी लिंच डबल चैंपियन बनकर उभरी थी। यह शो इसलिए भी यादगार बन गया क्योंकि शोज ऑफ शोज के इतिहास में पहली बार विमेंस सुपरस्टार्स ने शो को मेन इवेंट किया था। आपको बता दें, इस शो के मेन इवेंट में बैकी लिंच, रोंडा राउजी और शार्लेट फ्लेयर ट्रिपल थ्रेट मैच में कम्पीट करती हुई नजर आई थी।

Ad

ये भी पढ़ें: WWE Rumor Roundup: खतरनाक सुपरस्टार रिटायरमेंट से वापसी को है तैयार, बड़े WrestleMania मैच का असली प्लान सामने आया

Ad

यही नहीं, इस मैच में Raw और SmackDown दोनों विमेंस चैंपियनशिप दांव पर थी। आपको बता दें, इस मैच का काफी अजीब अंत हुआ था जहां बैकी ने रोंडा को क्रूसफिक्स पिन करते हुए मैच जीत लिया था, हालांकि, पिन करते वक्त रोंडा का कंधा जमीन पर नहीं था। इसका मतलब यह है कि इस मैच में बैकी की कभी जीत ही नहीं हुई थी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

4- ब्रॉक लैसनर vs कर्ट एंगल (WWE WrestleMania 19)

ब्रॉक लैसनर vs कर्ट एंगल
ब्रॉक लैसनर vs कर्ट एंगल

WrestleMania 19 में ब्रॉक लैसनर और कर्ट एंगल के बीच WWE चैंपियनशिप मैच में काफी शानदार मुकाबला देखने को मिला था। इस मैच के दौरान इन दोनों ही सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे को कई बार सुपलेक्स दिए थे। हालांकि, यह काफी शानदार मैच था लेकिन इस मैच का डरावना अंत हुआ था।

Ad

आपको बता दें, लैसनर ने F5 देकर मैच खत्म करने के बजाए रिंग पोस्ट पर चढ़कर शूटिंग स्टार प्रेस देकर मैच खत्म करने की कोशिश की। हालांकि, यह मूव देने की कोशिश में लैसनर अपने सर के बल गिर पड़े और इससे उन्हें कंकशन हो गया लेकिन उन्होंने किसी तरह एंगल को F5 देते हुए मैच जीत लिया।

3- मिकी जेम्स vs ट्रिश स्ट्रेटस (WrestleMania 22)

मिकी जेम्स
मिकी जेम्स

WrestleMania 22 में मिकी जेम्स और ट्रिश स्ट्रेटस के बीच काफी शानदार मैच देखने को मिला था और इस मैच को शोज ऑफ शोज के इतिहास का सबसे बड़ा विमेंस मैच माना जाता है। हालांकि, इस शानदार मैच का काफी अजीब अंत हुआ था।

Ad

आपको बता दें, इस मैच के आखिरी पलों में मिकी जेम्स ने कुछ ऐसे इशारे किये थे जो कि टेलीविजन पर नहीं किये जाने चाहिए थे। इसके बाद मिकी ने स्ट्रेटिफिकेशन मूव देने की नाकाम कोशिश करने के बाद ट्रिश को चिक किक देते हुए मैच जीत लिया था।

2- हल्क होगन vs अल्टीमेट वॉरियर (WWE WrestleMania 6)

हल्क होगन और अल्टीमेट वॉरियर
हल्क होगन और अल्टीमेट वॉरियर

WrestleMania 6 में WWE लैजेंड्स हल्क होगन और अल्टीमेट वॉरियर के बीच काफी शानदार मैच देखने को मिला था। आपको बता दें, इस मैच में WWE चैंपियनशिप और आईसी चैंपियनशिप दोनों दांव पर थी। हालांकि, यह शानदार मैच था लेकिन इस मैच में बड़ी गलती हो गई थी।

Ad

इस मैच के दौरान एक-दूसरे को अपने फिनिशर का स्वाद चखाने के बाद वॉरियर ने होगन को स्पैलश देते हुए पिन किया। हालांकि, 3 पिन काउंट होने के बाद होगन ने किकआउट करने की कोशिश की। इस चीज ने फैंस को यह सोचने को मजबूर कर दिया कि क्या इस मैच में होगन की सचमुच हार हुई थी?

1- ट्रिपल एच vs बुकर टी (WWE WrestleMania 19)

ट्रिपल एच vs बुकर टी
ट्रिपल एच vs बुकर टी

WrestleMania 19 के बिल्ड अप के दौरान बुकर टी को एक अंडरडॉग सुपरस्टार के रूप में बुक किया गया था और इस शो में उनका सामना ट्रिपल एच से हुआ। हालांकि, इस मैच के बिल्ड-अप के दौरान ट्रिपल एच ने यह कहते हुए बुकर टी का मजाक उड़ाया कि वह वर्ल्ड चैंपियन बनना डिजर्व नहीं करते हैं। फैंस को लगा कि ट्रिपल एच, बुकर टी को उनके नस्ल की वजह से बेइज्जती कर रहे हैं।

इसके बाद शोज ऑफ शोज में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच काफी शानदार मैच देखने को मिला। हालांकि, इस मैच का काफी अजीब अंत हुआ जहां द गेम ने बुकर टी को पेड्रिगी देकर उन्हें पिन करने में करीब 30 सेकेंड का समय लिया। इस वजह से बुकर टी को एक सुपरस्टार के रूप में काफी नुकसान हुआ और उन्हें दोबारा मेन इवेंट स्तर पर पहुंचने में लंबा समय लग गया।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications