WWE Rumor Roundup के एक नए संस्करण में आपका स्वागत है और रेसलमेनिया 37 (WrestleMania 37) के असली प्लान को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। आपको बता दें, WWE के सबसे बड़े इवेंट यानि WrestleMania 37 के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है और वर्तमान समय में सभी का ध्यान इसी पीपीवी पर केंद्रित है। वहीं, दिग्गज ने बैकी लिंच (Becky Lynch) का WWE में वापसी कराने का शानदार आईडिया दिया है।ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 37 में होने जा रहे रैंडी ऑर्टन vs द फीन्ड के मैच के 5 संभावित अंतइसके अलावा एक हॉल ऑफ फेमर ने यह बात कंफर्म की है कि वह रिटायरमेंट से वापसी करके एक आखिरी मैच लड़ने वाले हैं। यही नहीं, इस लैजेंड ने वर्तमान चैंपियन को मैच के लिए चैलेंज भी कर दिया है। वहीं, क्रिस जैरिको ने खुलासा किया है क्या चीज उनके WWE छोड़ने की वजह बनी। आइए पिछले कुछ समय में सामने आए WWE से जुड़े खबरों और अफवाहों पर एक नजर डालते हैं।5- पॉल हेमन ने बैकी लिंच के WWE में वापसी के लिए आईडिया दियाबैकी लिंच को मां बने काफी लंबा वक्त बीत चुका है और इसी के साथ उनके WWE में वापसी की भी अटकलें लगाई जाने लगा है। आपको बता दें, पॉल हेमन ने हाल ही में स्पोर्ट्स मीडिया को दिए इंटरव्यू में बात करते हुए कहा कि किस तरह बैकी लिंच की WWE टेलीविजन पर वापसी कराई जा सकती है। इस दौरान हेमन ने बैकी लिंच को असाधारण टैलेंट बताते हुए उनके WrestleMania 38 में वापसी की भविष्यवाणी की।ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों WrestleMania 37 में WWE ने एजे स्टाइल्स को बड़े मैच का हिस्सा न बनाकर अच्छा काम किया हैइस दौरान हेमन ने बैकी की वापसी को रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर, रोंडा राउजी के वापसी के श्रेणी में रखा और इस वजह से उनकी वापसी भी धमाकेदार तरीके से कराई जा सकती है। वर्तमान समय में बैकी के वापसी के बारे में कोई खबर नहीं है लेकिन अब जबकि, बैकी काफी समय से ट्रेनिंग कर रही हैं इसलिए उनकी कभी भी वापसी हो सकती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।