इस बात में कोई शक नहीं है कि एजे स्टाइल्स (Aj Styles) WWE के सबसे लोकप्रिय और शानदार सुपरस्टार्स में से एक हैं। WrestleMania 32 में क्रिस जैरिको के खिलाफ अपना पहला मैच लड़ने के बाद से ही स्टाइल्स शोज ऑफ शोज में कई तरह के मैचों का हिस्सा रहे हैं और आपको बता दें, इस पीपीवी में वर्ल्ड चैंपियनशिप डिफेंड करने के अलावा उन्हें द अंडरटेकर का भी सामना करने का मौका मिला था।ये भी पढ़ें: 5 बड़ी कहानियां जो इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड से सामने आईIT'S OFFICIAL!@AJStylesOrg & @TheGiantOmos will challenge @AustinCreedWins & @TrueKofi for the #WWERaw #TagTeamTitles at #WrestleMania!https://t.co/m3JLogaOzm— WWE (@WWE) March 16, 2021हालांकि, इस साल WrestleMania में स्टाइल्स, ओमोस के साथ टैग टीम बनाकर न्यू डे के खिलाफ Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच का हिस्सा हैं और इस चीज से उनके फैंस खुश नहीं दिखाई दे रहे हैं। फैंस का मानना है कि इस पीपीवी में स्टाइल्स का सामना सिंगल्स मैच में किसी बड़े स्टार से करना चाहिए था। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WrestleMania 37 में WWE ने एजे स्टाइल्स को बड़े मैच का हिस्सा न बनाकर अच्छा काम किया है।5- WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स पहले भी WrestleMania में बड़े मैचों का हिस्सा रह चुके हैंक्रिस जैरिको और एजे स्टाइल्सएजे स्टाइल्स को WWE का हिस्सा बने 5 साल से ज्यादा समय बीत चुका है और इन 5 सालों के दौरान स्टाइल्स हर साल WrestleMania में सिंगल्स मैच का हिस्सा रहे हैं। आपको बता दें, अभी तक शोज ऑफ शोज में स्टाइल्स ने क्रिस जैरिको, शेन मैकमैहन, शिंस्के नाकामुरा, रैंडी ऑर्टन और द अंडरटेकर का सामना किया है।ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania के इतिहास में हुए 6 आइकॉनिक पल जिन्हें फैंस भूल चुके हैंAJ Styles recalled a bit of advice Steve Austin gave him about his ring jacket when he arrived in WWE. #AJStyles #WWE #SteveAustin https://t.co/SGTtw4XQzo pic.twitter.com/5XcL5GSjns— 411 Wrestling (@411wrestling) April 2, 2021ये सभी बड़े मैच थे, हालांकि, WWE के लिए किसी भी सुपरस्टार को हर साल शोज ऑफ शोज में बड़े मैच में बुक करना काफी मुश्किल होता है। यही कारण है कि इस साल WrestleMania में WWE ने स्टाइल्स को Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच का हिस्सा बनाकर बुरा काम नहीं किया है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।