इस बात में कोई शक नहीं है कि एजे स्टाइल्स (Aj Styles) WWE के सबसे लोकप्रिय और शानदार सुपरस्टार्स में से एक हैं। WrestleMania 32 में क्रिस जैरिको के खिलाफ अपना पहला मैच लड़ने के बाद से ही स्टाइल्स शोज ऑफ शोज में कई तरह के मैचों का हिस्सा रहे हैं और आपको बता दें, इस पीपीवी में वर्ल्ड चैंपियनशिप डिफेंड करने के अलावा उन्हें द अंडरटेकर का भी सामना करने का मौका मिला था।
ये भी पढ़ें: 5 बड़ी कहानियां जो इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड से सामने आई
हालांकि, इस साल WrestleMania में स्टाइल्स, ओमोस के साथ टैग टीम बनाकर न्यू डे के खिलाफ Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच का हिस्सा हैं और इस चीज से उनके फैंस खुश नहीं दिखाई दे रहे हैं। फैंस का मानना है कि इस पीपीवी में स्टाइल्स का सामना सिंगल्स मैच में किसी बड़े स्टार से करना चाहिए था। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WrestleMania 37 में WWE ने एजे स्टाइल्स को बड़े मैच का हिस्सा न बनाकर अच्छा काम किया है।
5- WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स पहले भी WrestleMania में बड़े मैचों का हिस्सा रह चुके हैं
एजे स्टाइल्स को WWE का हिस्सा बने 5 साल से ज्यादा समय बीत चुका है और इन 5 सालों के दौरान स्टाइल्स हर साल WrestleMania में सिंगल्स मैच का हिस्सा रहे हैं। आपको बता दें, अभी तक शोज ऑफ शोज में स्टाइल्स ने क्रिस जैरिको, शेन मैकमैहन, शिंस्के नाकामुरा, रैंडी ऑर्टन और द अंडरटेकर का सामना किया है।
ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania के इतिहास में हुए 6 आइकॉनिक पल जिन्हें फैंस भूल चुके हैं
ये सभी बड़े मैच थे, हालांकि, WWE के लिए किसी भी सुपरस्टार को हर साल शोज ऑफ शोज में बड़े मैच में बुक करना काफी मुश्किल होता है। यही कारण है कि इस साल WrestleMania में WWE ने स्टाइल्स को Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच का हिस्सा बनाकर बुरा काम नहीं किया है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
4- एजे स्टाइल्स का WrestleMania 37 में दो बड़े स्टार्स से सामना होने जा रहा है
एजे स्टाइल्स & ओमोस का WrestleMania 37 में WWE के सबसे लोकप्रिय टीम्स में से एक न्यू डे से सामना होने जा रहा है। आपको बता दें, न्यू डे शोज ऑफ शोज में कई बेहतरीन पलों का हिस्सा रह चुके हैं जिनमें से न्यू डे का WrestleMania 33 में हार्डी बॉयज के वापसी की घोषणा करना काफी खास पल था।
यही नहीं, स्टाइल्स & ओमोस Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच में न्यू डे का सामना करने जा रहे हैं। इस मैच को जीतकर नया टैग टीम चैंपियंस बनना स्टाइल्स & ओमोस के लिए बहुत बड़ी बात होगी।
3- WrestleMania 37 में एजे स्टाइल्स के पास ग्रैंडस्लैम चैंपियन बनने का मौका होगा
एजे स्टाइल्स अपने करियर के दौरान दो बार के WWE चैंपियन, 3 बार के यूएस चैंपियन और पूर्व आईसी चैंपियन रह चुके हैं। आपको बता दें, स्टाइल्स ग्रैंडस्लैम चैंपियन बनने से केवल एक टाइटल जीत दूर है और Raw टैग टीम चैंपियनशिप जीतकर यह मुकाम हासिल कर सकते हैं।
शायद यही कारण है कि WWE ने शोज ऑफ शोज में स्टाइल्स को इस मैच के लिए बुक किया है। यही नहीं, अगर स्टाइल्स & ओमोस मैच जीतकर नए Raw टैग टीम चैंपियंस बन जाते हैं तो इससे रेड ब्रांड के टैग टीम डिवीजन को काफी फायदा होगा।
2- एजे स्टाइल्स WrestleMania 37 में WWE सुपरस्टार ओमोस के इन-रिंग डेब्यू में मदद कर रहे हैं
एजे स्टाइल्स वर्तमान समय में WWE में भले ही हील सुपरस्टार की भूमिका में हो लेकिन बिजनेस में उन्हें सबसे अच्छे लोगों में से एक माना जाता है। वहीं ओमोस का WrestleMania के ग्रैंडेस्ट स्टेज पर टाइटल मैच में डेब्यू कराने का फैसला करना यह दर्शाता है कि WWE के पास ओमोस के लिए बड़े प्लान मौजूद हैं।
वहीं, करियर के शुरूआत में ओमोस का स्टाइल्स के साथ जोड़ी बनाने काफी अच्छा फैसला था और द फिनोमेनल वन जैसे अनुभवी सुपरस्टार के साथ होने की वजह से ओमोस को काफी कुछ सीखने को मिला था। यही नहीं, स्टाइल्स पूरी कोशिश करेंगे कि WrestleMania 37 में ओमोस का शानदार इन-रिंग डेब्यू हो।
1- WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स हर चीज में शानदार हैं
यह बात सच है कि WWE के सबसे बेहतरीन सुपरस्टार्स में से एक होने के बावजूद भी एजे स्टाइल्स को इस साल WrestleMania के टॉप कार्ड में जगह नहीं दी गई। स्टाइल्स एक ऐसे सुपरस्टार हैं जो किसी भी तरह के मैच में बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर उस मैच को मनोरंजक बना सकते हैं।
भले ही, स्टाइल्स इस साल शोज ऑफ शोज के टॉप कार्ड का हिस्सा नही हैं लेकिन अभी भी वह इस पीपीवी में टाइटल मैच में कम्पीट करने जा रहे हैं। यह बात तो पक्की है कि स्टाइल्स के मैच का हिस्सा होने की वजह से यह काफी शानदार मैच होने जा रहा है।