इस हफ्ते WWE रॉ (Raw) के मेन इवेंट में हुए धमाकेदार मैच से लेकर रेसलमेनिया (WrestleMania) मैच में हुए महत्वपूर्ण बदलाव तक, रेड ब्रांड के इस एपिसोड के दौरान कई रोचक चीजें देखने को मिली। आपको बता दें, WrestleMania 37 से पहले यह Raw का आखिरी एपिसोड था और इस शो के धमाकेदार होने की उम्मीद थी। हालांकि, इस हफ्ते Raw का शो उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया।ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania के इतिहास में हुए 6 आइकॉनिक पल जिन्हें फैंस भूल चुके हैंहालांकि, यह उतना भी बुरा एपिसोड नहीं था लेकिन रेड ब्रांड के इस एपिसोड के दौरान ऐसा भी कुछ देखने को नहीं मिला जो कि शोज ऑफ शोज के फैंस को उत्साहित कर सके। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसी बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड से निकलकर सामने आई।5- ब्रॉन स्ट्रोमैन ने WrestleMania 37 से ठीक पहले WWE Raw में स्टील केज के अंदर प्रोमो दिया"At #WrestleMania, you're gonna GET THESE HANDS!" pic.twitter.com/a3U26cW6ec— WWE (@WWE) April 6, 2021ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इस हफ्ते Raw में प्रोमो देते हुए कहा कि वह उन्हें WrestleMania 37 में मिलने जा रही जीत को उन लोगों को समर्पित करना चाहते हैं जिन्हें कभी-न-कभी बेवकूफ बोला गया हो। आपको बता दें, पिछले कुछ हफ्तों से स्ट्रोमैन को बेवकूफ कहा जा रहा है और स्ट्रोमैन यह प्रण ले चुके हैं कि शोज ऑफ शोज में स्टील केज मैच के दौरान वह शेन मैकमैहन को पूरी तरह तबाह कर देंगे।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब जॉन सीना WWE चैंपियन बनने से चूक गए थेइसके बाद शेन मैकमैहन भी वहां आए और उन्होंने यह बात मानी कि स्टील केज मैच कराने का आईडिया बुरा नहीं है। यही नहीं, इस हफ्ते के शो के मॉन्स्टर अमंग मैन हैंडीकैप मैच में इलायस & जैक्सन रायकर का सामना करते हुए नजर आए। जैसा कि उम्मीद थी, स्ट्रोमैन ने इस मैच को जीतकर शेन मैकमैहन को कड़ा संदेश दिया।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।