WWE WrestleMania से जुड़े 5 दिलचस्प फैक्ट्स जिनके बारे में काफी कम लोग जानते हैं 

WrestleMania
WrestleMania

4- WWE ने केवल दो WrestleMania इवेंट्स का आयोजन यूएस के बाहर कराया है

हल्क होगन & द रॉक
हल्क होगन & द रॉक

वर्तमान समय में WWE WrestleMania एक ग्लोबल इवेंट बना चुका है और आपको बता दें, WrestleMania 35 में अलग-अलग देशों के 82,265 फैंस एरीना मौजूद थे। यह चीज दर्शाती है कि दुनिया भर के दर्शक WrestleMania को कितने उत्सुक रहते हैं।

हालांकि, WrestleMania को वैश्विक स्तर पर पहचान मिलने के बावजूद भी WWE ने यूएस के बाहर केवल दो बार शोज ऑफ शोज का आयोजन कराया है। ये दोनों इवेंट्स WrestleMania 6 और WrestleMania 18 थे जिनका आयोजन टोरंटो, कनाडा में कराया गया था।

3- साइको सिड ने अपने द्वारा लड़े गए दोनों WrestleMania को मेन इवेंट किया था

साइको सिड
साइको सिड

साइको सिड ने WrestleMania 8 में अपने पहले शोज ऑफ शोज के मेन इवेंट में हल्क होगन का सामना किया था। हालांकि, इस मैच में पापा सैंगो के दखल की वजह से सिड डिसक्वालिफिकेशन के जरिए यह मैच हार गए थे। इसके बाद सिड ने WWE अधिकारियों के साथ झड़प के बाद कंपनी छोड़ दी।

हालांकि, सिड ने 1995 में शॉन माइकल्स के बॉडीगार्ड के रूप में वापसी की और इसके दो साल बाद WrestleMania 13 के मेन इवेंट में उन्होंने द अंडरटेकर के खिलाफ अपना WWE चैंपियनशिप डिफेंड किया। इस मैच में ब्रेट हार्ट के दखल का फायदा उठाकर द अंडरटेकर, सिड को हराकर नए चैंपियन बने।

Quick Links