रेसलमेनिया 36 का काउंटडाउन शुरु हो गया है और इसके लिए सभी मुकाबले बुक हो गए है। रेसलमेनिया में लड़ना हर सुपरस्टार का सपना होता है। कुछ रेसलर्स जीत दर्ज कर इतिहास बना लेते हैं जबकि हारने वाले सुपरस्टार्स को सभी लोग भूल जाते हैं।
ये भी पढ़ें-WWE WrestleMania 36: 5 हैरान करने वाले तरीके जिनसे जॉन सीना शो में धमाल कर सकते हैं
कुछ ऐसे भी रेसलर्स हैं जिन्होंने WWE में बड़ा नाम कमाया है लेकिन जब बात रेसलमेनिया की आती है तो उनका सिर झूक जाता है। उनका रिकॉर्ड इतना खराब हो जाता है कि क्या कहें।चलिए नजर डालते हैं उन बड़े नामों पर जिन्होंने अपने रिकॉर्ड से फैंस को हैरान कर दिया है।
विंस मैकमैहन
WWE के बॉस विंस मैकमैहन ने अबतक के रेसलमेनिया इतिहास में 4 मेनिया मुकाबलों में हिस्सा लिया है। खास बात ये है कि उन्हें सभी मैच में हार का स्वाद चखा है। विंस मैकमैहन की शर्मनाक हार रेसलमेनिया 17 में हुई थी, जिसमें उनको अपने बेटे शेन मैकमैहन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। अब वो रेसलमेनिया के बैकस्टेज पूरे काम को देखते हैं, हालांकि अब उमकी उम्र भी हो चुकी हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं