WWE WrestleMania: 5 बड़े सुपरस्टार्स जिनका रिकॉर्ड बहुत खराब है

Ankit
विंस मैकमैहन
विंस मैकमैहन

रेसलमेनिया 36 का काउंटडाउन शुरु हो गया है और इसके लिए सभी मुकाबले बुक हो गए है। रेसलमेनिया में लड़ना हर सुपरस्टार का सपना होता है। कुछ रेसलर्स जीत दर्ज कर इतिहास बना लेते हैं जबकि हारने वाले सुपरस्टार्स को सभी लोग भूल जाते हैं।

ये भी पढ़ें-WWE WrestleMania 36: 5 हैरान करने वाले तरीके जिनसे जॉन सीना शो में धमाल कर सकते हैं

कुछ ऐसे भी रेसलर्स हैं जिन्होंने WWE में बड़ा नाम कमाया है लेकिन जब बात रेसलमेनिया की आती है तो उनका सिर झूक जाता है। उनका रिकॉर्ड इतना खराब हो जाता है कि क्या कहें।चलिए नजर डालते हैं उन बड़े नामों पर जिन्होंने अपने रिकॉर्ड से फैंस को हैरान कर दिया है।

विंस मैकमैहन

विंस मैकमैहन
विंस मैकमैहन

WWE के बॉस विंस मैकमैहन ने अबतक के रेसलमेनिया इतिहास में 4 मेनिया मुकाबलों में हिस्सा लिया है। खास बात ये है कि उन्हें सभी मैच में हार का स्वाद चखा है। विंस मैकमैहन की शर्मनाक हार रेसलमेनिया 17 में हुई थी, जिसमें उनको अपने बेटे शेन मैकमैहन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। अब वो रेसलमेनिया के बैकस्टेज पूरे काम को देखते हैं, हालांकि अब उमकी उम्र भी हो चुकी हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

जैफ हार्डी

जैफ हार्डी
जैफ हार्डी

पूर्व टैग टीम चैंपियन जैफ हार्डी के लिए रेसलमेनिया का सफर कुछ खास नहीं रहा है। 7 रेसलमेनिया मुकाबलों में उन्हें सिर्फ 1 में ही जीत नसीब हुई है। रेसलमेनिया 33 के दौरान जैफ ने अपने भाई मैट हार्डी के साथ वापसी करते हुए जीत दर्ज की थी। दोनों ने टैग टीम टाइटल को अपने नाम किया था।

डॉल्फ जिगलर

डॉल्फ जिगलर
डॉल्फ जिगलर

द शो ऑफ के नाम से मशूहर डॉल्फ जिगलर ने अपने WWE करियर वर्ल्ड चैंपियनशिप, टैग टीम चैंपियनशिप, IC चैंपियनशिप, MITB, समेत कई खिताब जीते। लेकिन वो रेसलमेनिया में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। कुल लड़े गए 9 रेसलमेनिया मुकाबलों में से उन्हें 8 में हार और सिर्फ 1 में ही जीत हासिल हुई।

कोफी किंग्सटन

कोफी किंग्सटन
कोफी किंग्सटन

WWE की फेमस टैग टीम द न्यू डे का हिस्सा बनने वाले सुपरस्टार कोफी काफी लंबे समय से कंपनी का हिस्सा बने हुए हैं। उन्होंने ढेर सारे रेसलमेनिया में शिरकत की है लेकिन उनका रिकॉर्ड बेहद ही शर्मनाक रहा है। 9 मेनिया मैचों में 2 में जीत हासिल हुई है। रेसलमेनिया 35 में कोफी ने WWE चैंपियनशिप को जीता था.

द बिग शो

बिग शो
बिग शो

बिग शो का नाम WWE में काफी सम्मान के साथ लिया जाता है। उन्होंने WWE में आने से पहले WCW में काफी सारा नाम कमाया था। उन्होंने 16 रेसलमेनिया मुकाबलों में हिस्सा लिया है। उन्होंने 11 में हार और सिर्फ 5 मैचों में ही जीत मिली है।

उनकी फेमस रेसलमेनिया हार मेनिया 24 के दौरान हुई थी। जहां उनका सामना बॉक्सिंग लैजेंड फ्लॉयड मेवेदर के साथ एक नो डिसक्वालीफिकेशन मैच में हुआ था। फ्लॉयड ने नॉकआउट पंच मारकर शानदार जीत हासिल की थी। बिग शो रेसलमेनिया में आंद्रे द जाइंट ट्रॉफी भी जीत चुके हैं।

Quick Links