4 WWE Superstars जिन्हें WrestleMania Backlash 2022 में हार से काफी नुकसान होगा: Omos को एक बार फिर मिलेगी करारी हार?

WWE सुपरस्टार रोंडा राउजी, ओमोस और MVP
WWE सुपरस्टार रोंडा राउजी, ओमोस और MVP

WWE WrestleMania Backlash काफी नजदीक आ चुका है और इस साल रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) के आयोजन में लगभग एक हफ्ता रह गया है। इस इवेंट से पहले रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) के 1-1 एपिसोड का आयोजन करना बाकी रह गया है। यह देखना रोचक होगा कि इन दोनों शोज के दौरान इस इवेंट के लिए कुछ और मैचों का ऐलान किया जाता है या फिर इन शोज के दौरान केवल इस इवेंट को हाइप किया जाएगा।

बता दें, इस साल WrestleMania Backlash के लिए अभी तक 6 मैचों का ऐलान किया गया है। कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्हें इस इवेंट में जीत की सख्त जरूरत है और अगर इस इवेंट में उनकी हार होती है तो इससे उन्हें काफी नुकसान होगा। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें WrestleMania Backlash 2022 में हार से काफी नुकसान होगा।

4- WWE WrestleMania Backlash 2022 में मैडकैप मॉस को हार से काफी नुकसान होगा

मैडकैप मॉस ने कुछ ही हफ्ते पहले WWE SmackDown में बेबीफेस टर्न लेकर अपने पुराने साथी हैप्पी कॉर्बिन के साथ फिउड की शुरुआत की थी। अब इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच WrestleMania Backlash में सिंगल्स मैच का ऐलान किया जा चुका है और इस मैच के बिल्ड-अप के दौरान ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे पर दबदबा बनाने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए हैं।

देखा जाए तो WrestleMania Backlash में मैडकैप मॉस को हैप्पी कॉर्बिन से काफी टक्कर मिलने वाली है और अगर मॉस यह मैच हार जाते हैं तो इससे उनके कैरेक्टर को काफी नुकसान होगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि यह किसी बड़े इवेंट में मैडकैप मॉस का बेबीफेस के रूप में पहला मैच होने जा रहा है इसलिए इस मैच में मॉस की जीत होनी चाहिए।

3- WWE सुपरस्टार रोंडा राउजी

WWE WrestleMania 38 में रोंडा राउजी के SmackDown विमेंस चैंपियन बनने की उम्मीद थी लेकिन इस इवेंट में हुए मैच में शार्लेट फ्लेयर ने रोंडा को हराते हुए अपना टाइटल रिटेन किया था। WrestleMania Backlash में एक बार फिर इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच होने जा रहा है और बता दें, यह आई क्विट मैच होगा।

अगर WrestleMania Backlash में रोंडा राउजी को एक बार फिर शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ हार मिलती है तो यह रोंडा की प्रीमियम लाइव इवेंट में लगातार दूसरी हार होगी। बता दें, रोंडा राउजी वापसी के बाद से ही किसी प्रीमियम लाइव इवेंट में सिंगल्स मैच नहीं जीत पाई हैं और यही वजह है कि WrestleMania Backlash में रोंडा राउजी को हार मिलने की वजह से उनके कैरेक्टर को काफी नुकसान होगा।

2- WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस

WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस WrestleMania Backlash में कोडी रोड्स का सामना करते हुए दिखाई देंगे। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच WrestleMania 38 में मैच देखने को मिल चुका है और इस मैच में सैथ रॉलिंस की हार हुई थी। बता दें, सैथ लंबे समय से बेहतरीन काम करते आ रहे हैं लेकिन उन्हें किसी बड़े मैच में जीत मिले काफी समय बीत चुका है।

यही कारण है कि अगर WrestleMania Backlash में कोडी रोड्स एक बार फिर सैथ रॉलिंस को हराने में कामयाब रहते हैं तो इससे सैथ रॉलिंस को काफी नुकसान होगा। यह देखना रोचक होगा कि सैथ रॉलिंस इस इवेंट में कोडी रोड्स को हराकर उनसे अपनी पिछली हार का बदला ले पाते हैं या नहीं।

1- WWE सुपरस्टार ओमोस

WWE WrestleMania 38 में बॉबी लैश्ले ने ओमोस को हराते हुए उनके पिन ना होने की स्ट्रीक तोड़ दी थी। अब इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच WrestleMania Backlash में रीमैच का ऐलान किया जा चुका है। बता दें, इस मैच के बिल्ड-अप के दौरान बॉबी लैश्ले आर्म रेसलिंग मैच में भी ओमोस को हरा चुके हैं।

यही कारण है कि यह कहना गलत नहीं होगा कि ओमोस के साथ फिउड में आने के बाद से ही बॉबी लैश्ले उनकी बादशाहत के लिए खतरा बनकर उभरे हैं। देखा जाए तो कंपनी को ओमोस को मॉन्स्टर हील के रूप में बिल्ड करने में काफी समय लगा है और एक बार फिर ओमोस WrestleMania Backlash में बॉबी लैश्ले के खिलाफ हार जाते हैं तो इससे उनके मॉन्स्टर हील की इमेज को काफी नुकसान होगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।