5 बड़ी बातें जो WWE WrestleMania Backlash 2022 के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई 

WWE WrestleMania Backlash 2022 में कुछ बेहतरीन मैच देखने को मिले
WWE WrestleMania Backlash 2022 में कुछ बेहतरीन मैच देखने को मिले

WWE WrestleMania Backlash 2022 अब समाप्त हो चुका है और इस इवेंट में कुल 6 मैच देखने को मिले थे। बता दें, इस साल रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) में कई बेहतरीन मैच देखने को मिले और इस वजह से यह सफल शो साबित हुआ। वहीं, अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) ने इवेंट में अपनी टीम को जीत दिलाई। इसके अलावा इस प्रीमियम लाइव इवेंट के दौरान एक बड़ा टाइटल चेंज भी देखने को मिला।

बता दें, इस साल WrestleMania Backlash में केवल एक टाइटल मैच देखने को मिला। इसके अलावा इस इवेंट के दौरान फेमस सुपरस्टार ने ऐज के फैक्शन को जॉइन करते हुए सभी को चौंका दिया। वहीं, मैडकैप मॉस ने शो में हैप्पी कॉर्बिन के ऊपर बड़ी जीत दर्ज की। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE WrestleMania Backlash 2022 के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई।

5- WWE WrestleMania Backlash में MVP की मदद से ओमोस ने लिया बॉबी लैश्ले से बदला

WWE में MVP के साथ आना ओमोस के लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ है और इस चीज़ का फायदा उन्हें हाल ही में संपन्न हुए WrestleMania Backlash 2022 इवेंट में मिला। इस इवेंट में ओमोस का WrestleMania 38 रीमैच में बॉबी लैश्ले से सामना हुआ और MVP की मदद से ओमोस ने इस मैच में लैश्ले को हराया।

इस जीत के जरिए ओमोस ने बॉबी लैश्ले से उनकी अनडिफिटेड स्ट्रीक तोड़ने का बदला ले लिया है। यह देखना रोचक होगा कि कंपनी बॉबी लैश्ले और ओमोस के फिउड को आगे बढ़ाने का फैसला करती है या फिर यह फिउड समाप्त हो चुका है। देखा जाए तो इस फिउड को यही समाप्त कर देना सही रहेगा और फैंस इन दोनों सुपरस्टार्स को अलग-अलग फिउड का हिस्सा बनते हुए देखना ज्यादा पसंद करेंगे।

4- रिया रिप्ली ने WrestleMania Backlash में ऐज की टीम जॉइन करके चौंकाया

WrestleMania Backlash 2022 में हुए ऐज vs एजे स्टाइल्स के मैच के दौरान एक नए सुपरस्टार के ऐज की टीम जॉइन करने की अटकलें लगाई जा रही थी और इस इवेंट के दौरान कुछ ऐसा ही देखने को मिला। बता दें, रिंगसाइड से बैन होने की वजह से डेमियन प्रीस्ट इस बार ऐज को जीत दिलाने में मदद नहीं कर सकते थे।

यही कारण है कि ऐज ने दूसरे सुपरस्टार को मैच में दखल दिलाने के लिए चुना। बता दें, इस मैच में एक मिस्ट्री सुपरस्टार के दखल का फायदा उठाकर ऐज एक बार फिर एजे स्टाइल्स को हराने में कामयाब रहे थे और यह मिस्ट्री सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि रिया रिप्ली थीं। देखा जाए तो रिया रिप्ली का ऐज के फैक्शन को जॉइन करना WrestleMania Backlash 2022 के सबसे चौंकाने वाले पलों में से एक था।

3- कोडी रोड्स की WWE में अनडिफिटेड स्ट्रीक जारी

WWE WrestleMania Backlash 2022 में एक बार फिर कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस के बीच शानदार मैच देखने को मिला और कोडी एक बार फिर सैथ को हराने में कामयाब रहे। इस बार कोडी ने सैथ को रोलअप के जरिए हराया और इस तरह मैच का अंत सैथ रॉलिंस को प्रोटेक्ट करने के लिए किया गया था।

इस जीत के साथ ही कोडी की WWE में अनडिफिटेड स्ट्रीक जारी है और ऐसा लग रहा है कि लगातार जीत के लिए बुक करके कोडी रोड्स को रोमन रेंस के भविष्य के चैलेंजर के रूप में बिल्ड किया जा रहा है। अगर ऐसा है तो यह देखना रोचक होगा कि कब टेलीविजन पर कोडी रोड्स और रोमन रेंस का आमना-सामना होने वाला है।

2- WWE WrestleMania Backlash 2022 में रोंडा राउजी आखिरकार बनी SmackDown विमेंस चैंपियन

WWE WrestleMania Backlash 2022 में रोंडा राउजी vs शार्लेट फ्लेयर का आई क्विट मैच काफी खतरनाक साबित हुआ और अंत में रोंडा यह मैच जीतते हुए अपने करियर में पहली बार SmackDown विमेंस चैंपियन बनीं। वहीं, शार्लेट फ्लेयर ने इस मैच में केवल अपना टाइटल नहीं हारा बल्कि वो चोटिल भी हो गईं।

हालांकि, ऐसा लग रहा है कि शार्लेट को स्टोरीलाइन के तहत चोटिल दिखाया गया है ताकि वो कुछ वक्त के लिए ब्रेक पर जा सके। वहीं, नई SmackDown विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी ने शार्लेट को हराते हुए उनके साथ फिउड समाप्त कर लिया है और रोंडा को जल्द ही नई चैलेंजर मिल सकती है।

1- WWE WrestleMania Backlash में रोमन रेंस ने दिलाई अपनी टीम को जीत

WWE WrestleMania Backlash 2022 के मेन इवेंट में सिक्स-मैन टैग टीम मैच में रोमन रेंस & द उसोज की टीम का ड्रू मैकइंटायर & RK-Bro की टीम से सामना हुआ। यह शो में हुए सबसे बेहतरीन मैचों में से एक साबित हुआ और अंत में, रोमन रेंस ने रिडल को स्पीयर देकर पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।

इस बड़ी जीत के जरिए रोमन रेंस ने साबित किया कि क्यों वो कंपनी के टॉप पर मौजूद हैं और वो अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में अगले फिउड के लिए बिल्कुल तैयार दिख रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि RK-Bro इस हार के जरिए द ब्लडलाइन के साथ फिउड से बाहर हो चुकी है और ड्रू मैकइंटायर आगे भी रोमन रेंस के साथ फिउड में बने रह सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।