WWE WrestleMania Backlash 2022 के लिए ढेरों मैचों का ऐलान हो गया है। इस इवेंट में कई धमाकेदार मुकाबले देखने को मिलेंगे। पिछले साल यह इवेंट जबरदस्त रहा था और इसी वजह से WWE ने इसे एक बार फिर रोचक बनाने का निर्णय लिया है। रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) के लिए 6 मैच तय किए गए हैं। इस इवेंट में रोमन रेंस, ड्रू मैकइंटायर, रोंडा राउजी, कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस समेत कई बड़े सुपरस्टार्स दिखाई देंगे। सभी के मन में सवाल होगा कि आखिर इन मैचों में किन सुपरस्टार्स की जीत हो सकती है। इसलिए इस आर्टिकल में हम WrestleMania Backlash में होने वाले सभी मैचों और उनके संभावित नतीजों पर एक नजर डालेंगे। - WWE WrestleMania Backlash में हैप्पी कॉर्बिन vs मैडकैप मॉस eWrestlingNews.com@ewrestlingnewsMadcap Moss Vs. Happy Corbin Announced For WrestleMania: Backlash dlvr.it/SP6cLP21Madcap Moss Vs. Happy Corbin Announced For WrestleMania: Backlash dlvr.it/SP6cLP https://t.co/it5levxjkFहैप्पी कॉर्बिन और मैडकैप मॉस के बीच एक सिंगल्स मैच होगा। कई महीनों से दोनों ही सुपरस्टार्स साथ दिखाई दे रहे थे लेकिन WrestleMania के बाद वो अलग हो गए। SmackDown में उनके बीच एक अच्छी स्टोरीलाइन देखने को मिली है और उम्मीद रहेगी कि उनका सिंगल्स मैच भी अच्छा साबित हो। कॉर्बिन और मॉस दोनों के पास शानदार रेसलिंग स्किल्स है और वो मिलकर मैच को देखने लायक बना सकते हैं। इस मैच में मॉस को जीत मिल सकती है क्योंकि वो बेबीफेस के तौर पर नजर आ रहे हैं। साथ ही उन्हें फैंस की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और इसी वजह से उन्हें जीत मिल सकती है। संभावित नतीजा: मैडकैप मॉस की जीत हो सकती है - बॉबी लैश्ले vs ओमोस Owen O’Rourke@Owen39726290I’m Really looking forward to this match between Bobby Lashley and Omos. Wrestlemania Backlash will be a repeat Of Wrestlemania Bobby Lashley will once again be victorious over Omos. Omos will never be able to defeat The Almighty!4I’m Really looking forward to this match between Bobby Lashley and Omos. Wrestlemania Backlash will be a repeat Of Wrestlemania Bobby Lashley will once again be victorious over Omos. Omos will never be able to defeat The Almighty! https://t.co/Ktbl4genc9बॉबी लैश्ले ने ओमोस पर WrestleMania 38 में बड़ी जीत हासिल की थी। बाद में MVP ने लैश्ले को धोखा देकर ओमोस के साथ जुड़ने का निर्णय लिया। लैश्ले इस समय बेबीफेस के तौर पर नजर आ रहे हैं। ओमोस इस मैच में जीत हासिल करने की कोशिश करेंगे और इस बार उनके पास MVP का साथ रहेगा। इसी वजह से वो मैच में जीत के बड़े दावेदार रहेंगे। हालांकि, बॉबी लैश्ले को इस समय एक बीस्ट की तरह पुश मिल रहा है और WWE उन्हें अभी कमजोर नहीं दिखाना चाहेगा। वो इस मैच में बड़ी जीत हासिल कर सकते हैं और यहां से दोनों ही सुपरस्टार्स की दुश्मनी का अंत देखने को मिल सकता है। संभावित नतीजा: बॉबी लैश्ले की जीत हो - एजे स्टाइल्स vs ऐज WrestleZone@WRESTLEZONEcomStipulation Added To Edge vs. AJ Styles Match At WWE WrestleMania Backlash bit.ly/3FgCF6r31Stipulation Added To Edge vs. AJ Styles Match At WWE WrestleMania Backlash bit.ly/3FgCF6r https://t.co/nzof4wuNO7ऐज और एजे स्टाइल्स का अंतिम मैच फैंस को उतना पसंद नहीं आया था। यह ड्रीम मैच हाइप के अनुसार नहीं रहा था क्योंकि अंत में डेमियन प्रीस्ट ने इंटरफेयर करते हुए ऐज की मदद की थी। इसी कारण स्टाइल्स को हार मिली थी। दोनों के बीच WrestleMania Backlash में फिर मैच होगा। इस मैच डेमियन प्रीस्ट रिंगसाइड से बैन रहेंगे। इसी वजह से स्टाइल्स पूरा ध्यान लगाकर ऐज के खिलाफ लड़ेंगे। उन्हें इस मैच में जीत मिल सकती है। वो इस समय बेबीफेस के तौर पर अच्छा काम कर रहे हैं और इसी वजह से उन्हें एक बड़ी जीत हासिल करना चाहिए। पिछले मैच में ऐज की जीत हुई थी और यहां स्टाइल्स को जीत मिलनी चाहिए। संभावित नतीजा: एजे स्टाइल्स की जीत हो - सैथ रॉलिंस vs कोडी रोड्स Balor Club Guy@TheBalorClubGuyCody Rhodes vs Seth Rollins should be the main event this Sunday at WrestleMania Backlash. #WWERaw206Cody Rhodes vs Seth Rollins should be the main event this Sunday at WrestleMania Backlash. #WWERaw https://t.co/9eWcAfiakZकोडी रोड्स ने WrestleMania 38 में धमाकेदार वापसी करते हुए सैथ रॉलिंस का सामना किया था। इस मैच में उनकी जीत हुई थी और Raw में दोनों की दुश्मनी जारी रही। इन दोनों ही बड़े सुपरस्टार्स ने मिलकर कई शानदार प्रोमो कट किए हैं और अपने रीमैच को काफी ज्यादा हाइप किया है। कोडी रोड्स ने सैथ रॉलिंस को पहले हराया हुआ है। इसी कारण अब सैथ पूरी तैयारी से आकर जीत दर्ज करने की कोशिश करेंगे। हालांकि, इस मैच में रोड्स की जीत होनी चाहिए क्योंकि अभी उनके पास काफी अच्छा मोमेंटम है और उन्हें यह मोमेंटम आगे के लिए भी जारी रखना चाहिए। संभावित नतीजा: कोडी रोड्स की जीत हो सकती है - शार्लेट फ्लेयर vs रोंडा राउजी (SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए "आई क्विट" मैच)Joe Scott@JoeScottMCSunday #WMBacklash I Quit Match for the Smackdown Women’s Championship @MsCharlotteWWE v @RondaRousey3Sunday #WMBacklash I Quit Match for the Smackdown Women’s Championship @MsCharlotteWWE v @RondaRousey https://t.co/84ngsw00aMशार्लेट फ्लेयर और रोंडा राउजी के बीच WrestleMania के बाद भी स्टोरीलाइन जारी रही। दोनों के बीच एक और मैच तय किया गया है। यह मुकाबला WrestleMania Backlash में SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए होगा। दोनों ही सुपरस्टार्स के इस मैच में "आई क्विट" नाम की बड़ी शर्त जुड़ी हुई है। इस मैच में जिस भी सुपरस्टार को जीत हासिल करनी है, उसे अपने विरोधी को "आई क्विट" बोलने पर मजबूर करना होगा। दोनों के पिछले मुकाबले में फ्लेयर का पलड़ा भारी रहा था और इस बार रोंडा राउजी की जीत हो सकती है। रोंडा इस मैच में बड़ी जीत दर्ज करते हुए आखिर SmackDown विमेंस चैंपियन बन सकती हैं। संभावित नतीजा: रोंडा राउजी नई SmackDown विमेंस चैंपियन बनें- रोमन रेंस और द उसोज़ vs ड्रू मैकइंटायर और RK-BroWWE Network@WWENetworkWhich team do you roll with THIS SUNDAY at #WMBacklash?@WWERomanReigns @WWEUsos@RandyOrton @SuperKingofBros @DMcIntyreWWE795171Which team do you roll with THIS SUNDAY at #WMBacklash?@WWERomanReigns @WWEUsos@RandyOrton @SuperKingofBros @DMcIntyreWWE https://t.co/PyaibY6oDrद उसोज़ और RK-Bro के बीच टैग टीम चैंपियनशिप्स के लिए यूनिफिकेशन मैच देखने को मिलने वाला था। हालांकि, कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के दौरान रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर दिखाई दिए और एक ब्रॉल हुआ। इसी वजह से बाद में उसोज़ और RK-Bro के मैच में रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर को शामिल करने का निर्णय लिया गया। WrestleMania Backlash में एक 6 मैन टैग टीम मैच होगा। इस मैच में किसी भी टीम की जीत हो सकती है क्योंकि दोनों ही टीमों के पास जबरदस्त टैलेंट है। हालांकि, अगर किसी एक को विजेता के रूप में चुनना हो तो फिर रोमन रेंस और द उसोज़ अच्छा विकल्प रहेंगे। WWE ब्लडलाइन को ताकतवर दिखाकर स्टोरीलाइन जारी रख सकता है। संभावित नतीजा: रोमन रेंस और द उसोज़ की जीत हो WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।