WWE WrestleMania Backlash के मेन इवेंट में अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) और स्मैकडाउन (SmackDown) टैग टीम चैंपियंस द उसोज (The Usos) का सिक्स मैन टैग टीम मैच RK-Bro (Randy Orton & Riddle) और ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) के खिलाफ हुआ। इस मैच में रोमन रेंस ने द ब्लडलाइन को जीत दिलाई। रोमन रेंस ने मैच के अंत में रिडल को जबरदस्त स्पीयर देते हुए धराशाई किया और फिर पिन करते हुए इस मैच में अपनी टीम को बहुत ही जबरदस्त दिलाई। ज्यादातर फैंस को यह मैच काफी ज्यादा पसंद आया और वो जमकर ट्विटर पर इस मुकाबले की तारीफ कर रहे हैं। कई फैंस के मुताबिक तो यह मैच ऑफ द ईयर का दावेदार है। यह पहला मौका था जब इन 6 सुपरस्टार्स के बीच कोई मुकाबला हुआ। आपको बता दें कि पहले टैग टीम टाइटल यूनिफिकेशन मैच होने वाला था, लेकिन बाद में WWE ने इस मैच में रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर को जोड़ते हुए इसे सिक्स मैन टैग टीम मुकाबला बना दिया। अब उम्मीद की जा सकती है कि भविष्य में रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर के बीच अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए स्टोरीलाइन देखने को मिल सकती है। WWE WrestleMania Backlash 2022 में रोमन रेंस और द उसोज vs रैंडी ऑर्टन, रिडल और ड्रू मैकइंटायर के बीच सिक्स मैन टैग टीम मैच को लेकर ट्विटर पर किसने क्या कहा?(ब्लडलाइन vs ड्र और RK-Bro WrestleMania Backlash का सबसे बढ़िया मैच था और शायद यह मैच ऑफ द ईयर भी है।)*𝐅 𝐒𝐪𝐮𝐚𝐫𝐞*♟️@HamidRaza52Bloodline Vs Drew & Rkbro Classic match of the night and may be match of the year ....#WMBacklash #RomanReigns143Bloodline Vs Drew & Rkbro🌟🌟🌟🌟🌟 Classic match of the night and may be match of the year ....#WMBacklash #RomanReigns(यह RKO। मुझे जल्दी से जल्दी रैंडी ऑर्टन vs रोमन रेंस मैच देखना है)mister jalen@brandnewdripThis RKO >>> I need Randy vs Roman ASAP #WMBacklash #RomanReigns5716This RKO >>> I need Randy vs Roman ASAP #WMBacklash #RomanReigns https://t.co/P4etR811p1(क्या शानदार मुकाबला। कमेंट्री टेबल, एक मैच में अलग-अलग प्रकार की रेसलिंग देखने को मिली। जबरदस्त मेन इवेंट, यह इस साल के सबसे जबरदस्त मैच में से एक? उन्हें कोडी रोड्स vs सैथ रॉलिंस से जबरदस्त टक्कर मिलेगी।)tray tray@TonyTrotmann@WWE @WWERomanReigns @WWEUsos @HeymanHustle holy SHIT, what a matchannouncer table, so many styles of wrestling mixed in one match, and lots of swerves what a main event, maybe even match of the year worthy?? has to compete with cody and seth both times1362@WWE @WWERomanReigns @WWEUsos @HeymanHustle holy SHIT, what a matchannouncer table, so many styles of wrestling mixed in one match, and lots of swerves what a main event, maybe even match of the year worthy?? has to compete with cody and seth both times(इस मैच के अंत में रोमन रेंस का रिडल को पिन करने का कोई मतलब नहीं बनता था। बेकार एंडिंग।)Spurs Legacy 🦦@spurs_four@WWE @WWERomanReigns @WWEUsos @HeymanHustle This result made no sense in terms of Roman pinning Riddle. Stupid ending6@WWE @WWERomanReigns @WWEUsos @HeymanHustle This result made no sense in terms of Roman pinning Riddle. Stupid ending(इस मैच ने दिखाया कि आपको फ्लाइंग एरियल मूव्स, स्प्रिंगबोर्ड डाइव्स और 50 सुपरकिक्स की जरूरत नहीं है। आपको बस करिश्मा, कमेस्ट्री और स्टोरीटेलिंग स्किल्स की जरूरत है)ワワン 🇯🇵@wawanjrocks90@WWE @WWERomanReigns @WWEUsos @HeymanHustle This match shows that you don't need to do flying aerial moves, springboard dives and 50 super kicks. All you need is charisma, chemistry and storytelling skills.1526@WWE @WWERomanReigns @WWEUsos @HeymanHustle This match shows that you don't need to do flying aerial moves, springboard dives and 50 super kicks. All you need is charisma, chemistry and storytelling skills.(द ब्लडलाइन यह ही करती है)Tina@wwe_girl08“That’s what the Bloodline does!! #RomanReigns #TheUsos #WrestleManiaBacklash“That’s what the Bloodline does!! 🏆🏆🏆🏆 #RomanReigns #TheUsos #WrestleManiaBacklash https://t.co/1xld1aUrUJ(यह बहुत ही शानदार स्पीयर था)BNN@BKongNashThat is a beautiful spear.#RomanReigns #WMBacklash153That is a beautiful spear.#RomanReigns #WMBacklash https://t.co/U6UIEhAusI(जी हां, रोमन रेंस हम आपको एकनॉलेज करते हैं।)𝐇𝐚𝐧𝐝𝐲- (𝐑𝐨𝐦𝐚𝐧 𝐑𝐞𝐢𝐠𝐧𝐬 616) +35@_handyred_Jeeze… we acknowledge you Roman Reigns we do4411Jeeze… we acknowledge you Roman Reigns we do https://t.co/Ft2XijSRp2WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।