WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) है और यह रेसलमेनिया (WrestleMania) के बाद होने वाला पहला प्रीमियम लाइव इवेंट भी है। यह इवेंट 8 मई (भारत में 9 मई) को लाइव आने वाला है। इस इवेंट के लिए अभी तक कई जबरदस्त मैचों का ऐलान किया जा चुका है।WWE@WWECan @fightbobby go 2-0 against @TheGiantOmos at #WMBacklash this Sunday?@The305MVP49981Can @fightbobby go 2-0 against @TheGiantOmos at #WMBacklash this Sunday?@The305MVP https://t.co/Q8JgR3wuHmइस इवेंट के लिए जहां कुछ नई स्टोरीलाइन की शुरुआत हुई और साथ ही कुछ पुरानी स्टोरीलाइन अभी भी जारी हैं।। ऐज vs एजे स्टाइल्स, सैथ रॉलिंस vs कोडी रोड्स, बॉबी लैश्ले vs ओमोस और शार्लेट फ्लेयर vs रोंडा राउजी यह ऐसी स्टोरीलाइन हैं जो WWE में WrestleMania से पहले चलते हुए आ रही है और इन सुपरस्टार्स के बीच WrestleMania Backlash में भी मुकाबला देखने को मिलने वाला है। इसके अलावा दो पूर्व दोस्तों के बीच भी इस इवेंट में मैच होगा।साथ ही ब्लडलाइन के द उसोज और RK-Bro के रैंडी ऑर्टन और रिडल के बीच दुश्मनी काफी जबरदस्त हो चुकी है। WWE ने पहले यूनिवर्सल और WWE चैंपियनशिप की तरह टैग टीम चैंपियनशिप को भी यूनिफाइड करने का मन बना लिया था। हालांकि अंतिम मौके पर इस मैच को कैंसिल कर दिया गया। अब RK-Bro और द उसोज की स्टोरीलाइन में रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर भी शामिल हो गए हैं।इसी वजह से WrestleMania Backlash में सिक्स मैन नॉन-टाइटल टैग टीम मुकाबला देखने को मिलने वाला है। हालांकि इससे एक बात और साफ होती है कि WWE के पास रोमन रेंस के लिए कोई खास प्लान नहीं है। इसी वजह से WrestleMania में डबल चैंपियन बनने के बाद अगले ही प्रीमियम लाइव इवेंट में रोमन रेंस अपनी चैंपियनशिप डिफेंड नहीं कर रहे हैं। अभी तक किसी सुपरस्टार ने उन्हें चैलेंज भी नहीं किया है।WWE@WWENext stop, #WMBacklash! #SmackDown1952293Next stop, #WMBacklash! #SmackDown https://t.co/HcxxsNhMr8WWE WrestleMania Backlash में इस साल कौन-कौन से मुकाबले होने वाले हैं:1) - शार्लेट फ्लेयर (चैंपियन) vs रोंडा राउजी - (SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए आई क्विट मैच)2)- RK-Bro (Raw टैग टीम चैंपियंस) और ड्रू मैकइंटायर vs रोमन रेंस (WWE अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन) और द उसोज (SmackDown टैग टीम चैंपियंस) - सिक्स मैन टैग टीम मैच3- बॉबी लैश्ले vs ओमोस (MVP के साथ) - सिंगल्स मैच4- हैप्पी कॉर्बिन vs मैडकैप मॉस - सिंगल्स मैच5- एजे स्टाइल्स vs ऐज (डेमियन प्रीस्ट के साथ) - सिंगल्स मैच6- सैथ रॉलिंस vs कोडी रोड्स (WrestleMania रीमैच) - सिंगल्स मैचWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।