#2 सिजेरो के करियर को और पुश देने के लिए
सिजेरो के पास टैलेंट है लेकिन अगर उन्हें एकदम से बड़ा पुश दे दिया गया तो उससे सिजेरो को नुकसान हो सकता है। ये बात पहले भी कई बार देखी गई है कि अगर किसी उभरते हुए स्टार को एकदम से मौके दे दिए जाएं तो फैंस उस रेसलर और उसके किरदार से दूर होने लगते हैं जो अच्छी बात नहीं है।
WWE अपनी कमियों और गलतियों से सीख लेते हुए ऐसा नहीं करना चाहेगी। सिजेरो को फैंस का सपोर्ट है लेकिन इसे अभी और बिल्डअप की जरूरत है। इस बिल्डअप से सबको लाभ होगा, और खासकर पूर्व टैग टीम चैंपियन को इस कहानी से बहुत फायदा होने वाला है क्योंकि सिजेरो एक बहुत बड़े स्तर के मेन इवेंट स्टार बनने वाले हैं।
#1 Hell In A Cell के लिए एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए
Hell In A Cell कंपनी का अगला बड़ा शो है और उसमें महज एक महीने का समय बचा है। इन पाँच हफ्तों को कंपनी इस मैच को बिल्डअप करने में लगाएगी ताकि फैंस को अच्छा एक्शन देखने को मिले। एक रेसलर के लिए ये बड़ी बात होती है जब कहानियों और शो का फोकस उसपर हो।
उस फर्स्ट मूव अडवांटेज को लेते हुए सैथ रॉलिंस ने अपने अगले विरोधी का चुनाव कर लिया है। इसकी वजह से उनको सिर्फ अपनी कहानी को बिल्डअप करने का प्रयास करना होगा। वो कहानियों को सुचारू रूप से करने का माद्दा रखते हैं। ऐसे में उन्हें इसको करने में कोई परेशानी पेश नहीं आएगी।