WWE रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) 2021 खत्म हो चुका है और मेन इवेंट बेहद शानदार था। उससे भी ज्यादा शानदार पल तब हुआ जब पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन के विरोधी पर मैच के बाद अटैक कर दिया। इस अटैक के क्या मायने हैं और क्या इससे किसी को फायदा होने वाला है।ये भी पढ़ें: WWE के मौजूदा चैंपियन ने जॉन सीना को किया ट्रोल, फैंस ने जबरदस्त तरीके से दिया जवाबसैथ रॉलिंस ने रोमन रेंस और सिजेरो के बीच हो रहे मैच के बाद एंट्री की और चैलेंजर पर अटैक कर दिया। ये अटैक काफी खतरनाक था लेकिन क्या इसको किसी प्लान के तहत किया गया है या इसका मकसद अपनी कहानी को दोबारा से करने का है। आइए आपको उन कारणों के बारे में बताते हैं जिनके आधार पर सैथ ने सिजेरो पर अटैक किया।#4 WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस अपनी पुरानी कहानी को आगे ले जाना चाहते हैंTHANK YOU ALL FOR EMBRACING MY VISION FOR A BETTER @WWE! #WMBacklash pic.twitter.com/8u2EQ9wnco— Seth Rollins (@WWERollins) May 17, 2021सैथ रॉलिंस और सिजेरो के बीच एक लड़ाई चल रही थी जिसके बीच में स्विस सुपरमैन ने यूनिवर्सल चैंपियन को चैलेंज करने का मौका प्राप्त कर लिया। थ्रोबैक शो में सिजेरो ने सैथ रॉलिंस को हरा दिया था जिसकी शर्त के मुताबिक विजेता चैंपियन को WrestleMania Backlash में टाइटल के लिए चैलेंज करेगा।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें Money In the Bank मैच जीतकर भी कोई फायदा नहीं हुआसिजेरो ने अपने मौके का भरपूर लाभ उठाया और खुद को साबित किया। इसके बावजूद वो नए यूनिवर्सल चैंपियन नहीं बन सके। ऐसे में सिजेरो के पास इस लड़ाई के माध्यम से खुद को साबित करने का एक मौका है। सैथ रॉलिंस भी एक अच्छी कहानी के माध्यम से सिजेरो को फायदा पहुँचा रहे हैं।#3 सिजेरो को चैंपियनशिप वाली कहानी से अलग करने के लिएTHE RIGHT THING! https://t.co/okSC5aoPJb— Seth Rollins (@WWERollins) May 17, 2021सिजेरो पुश प्राप्त करने के योग्य थे और उन्हें वो पुश मिला भी जिसका उन्होंने भरपूर लाभ उठाया। WWE WrestleMania Backlash को देखने वाले इस बात को बता सकते हैं कि सिजेरो में एक चैंपियन बनने का माद्दा है। ऐसे में अगर उन्हें लगातार मौके दिए गए तो फैंस इससे बोर हो सकते हैं।इस स्थिति से बचने के लिए सिजेरो को ऐसी कहानी का हिस्सा बनाया जा रहा है जो अब भी अधूरी है। ये कहानी जब खत्म होगी तब तक सिजेरो एक बहुत बड़े स्टार के तौर पर उभरकर आ चुके होंगे। इससे सिजेरो को काफी फायदा होगा और किसी अन्य रेसलर को इस बीच पुश प्राप्त हो जाएगा।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए इस साल मौका मिल सकता है और 2 जिन्हें मौका मिलना मुश्किल हैWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।