WWE WrestleMania Backlash: 5 बदलाव जो कंपनी आखिरी पलों में कर सकती है

बदलाव जो WWEआखिरी पलों में कर सकती है
बदलाव जो WWEआखिरी पलों में कर सकती है

#4 शार्लेट फ्लेयर नई Raw विमेंस चैंपियन बन जाती हैं

Ad
Ad

शार्लेट फ्लेयर ने अपने दोनों विरोधियों पर जीत दर्ज की है और ये करिश्मा उन्होंने WrestleMania 34 में असुका की अपराजित स्ट्रीक को तोड़कर और पिछले साल WrestleMania में रिया रिप्ली से NXT विमेंस टाइटल जीतकर किया है। ऐसे में उनके पास अपने विरोधियों के मुकाबले बढ़त मौजूद है।

शार्लेट फ्लेयर इस साल WrestleMania का हिस्सा नहीं थीं और उसमें उनकी गलती नहीं थी। ऐसे में वो हर कोशिश करेंगी जिससे वो टाइटल जीत सकें। ये मैच नो डिसक्वालिफ़िकेशन नियम के अंतर्गत होगा जिसकी वजह से शार्लेट किसी भी स्तर पर जाकर अपने लिए जीत दर्ज करने का प्रयास करेंगी।

#3 द फीन्ड WrestleMania Backlash में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे

Ad

एलेक्सा ब्लिस के कारण द फीन्ड वापसी के बाद WrestleMania 37 में हुए अपने मैच को हार गए थे। उसके बाद से वो नजर नहीं आए हैं जबकि ब्रे वायट फायरफ्लाई फनहॉउस में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं। एलेक्सा ब्लिस चूँकि अपनी दोस्त लिली को भी इस कहानी का हिस्सा बना चुकी हैं तो ये मुमकिन है कि वो अपनी कहानी को बेहतर बनाने के लिए शो में नजर आएं।

इसी दौरान द फीन्ड भी आ सकते हैं जिसके बाद इन दोनों के बीच पहले आमना सामना हो सकता है और फिर इनके बीच एक इंटरजेंडर मैच हो सकता है। ऐसा होते ही एलेक्सा ब्लिस अपने विरोधी को हराने का प्रयास करेंगी लेकिन वो मैच हार जाएंगी और उसके साथ ही वो एकदम नॉर्मल हो जाएंगी। फैंस उनके मौजूदा किरदार को कुछ खास पसंद नहीं कर रहे हैं तो उन्हें कुछ अलग करना होगा ताकि वो फिर से विमेंस चैंपियनशिप वाली कहानी का हिस्सा बन सकें।

Quick Links

Edited by Amit Shukla
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications