WWE का रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) शो अब बस कुछ ही दिन दूर है। इस आर्टिकल के लिखे जाने तक कंपनी ने शो के लिए कुल छह मैच घोषित किए हैं जिनमें से पाँच मैच चैंपियनशिप के लिए होने वाले हैं। इन मैचों के कारण ये बात तो तय है कि कोई नया चैंपियन बन सकता है।ये भी पढ़ें: WWE Raw: 3 सुपरस्टार्स जिन्होंने निराश किया और 2 जिन्होंने इम्प्रेस कियाविंस मैकमैहन किसी भी समय मैच का नतीजा बदल सकते हैं और अगर ऐसा होता है तो कई प्रकार के बदलाव देखने को मिलेंगे। इनमें से कुछ फैंस को पसंद आएँगे जबकि अन्य पसंद नहीं आएँगे। इसको ध्यान में रखते हुए आइए एक नजर ड़ालते हैं उन बदलावों पर जो आखिरी पलों में हो सकते हैं।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए इस साल मौका मिल सकता है और 2 जिन्हें मौका मिलना मुश्किल है#5 WWE WrestleMania Backlash में एक मैच जोड़ सकती हैHow it started: How it ended: pic.twitter.com/PlVrjBCrJO— WWE (@WWE) May 1, 2021जो टाइटल शो के दौरान डिफेंड हो रहे हैं उनमें WWE चैंपियनशिप, यूनिवर्सल चैंपियनशिप, Raw विमेंस चैंपियनशिप, SmackDown विमेंस चैंपियनशिप, एवं SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप शामिल है। शो के दौरान अब भी कई टाइटल नहीं डिफेंड हो रहे हैं जिसकी वजह से एक मैच की उम्मीद बढ़ जाती है।कंपनी अपने बड़े और महत्वपूर्ण स्टार्स को इस शो में मौका देना चाहेगी तो ऐसे में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप और Raw टैग टीम टाइटल शो में डिफेंड हो सकते हैं। इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप मैच भी शो का हिस्सा बन सकता है और साथ ही यूएस चैंपियनशिप भी अबतक मैच कार्ड का हिस्सा नहीं है। इनमें से कुछ को प्री शो में जगह मिल सकती है। इसके कारण फैंस को प्री शो में कुछ एक्शन देखने को मिलेगा पर क्या वहां नए चैंपियंस भी देखने को मिलेंगे, ये एक बड़ा सवाल है। ये भी पढ़ें: WWE से जुड़ी 3 अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और 2 जो गलत साबित होनी चाहिएWe're amazed too, @AJStylesOrg!#WWERaw pic.twitter.com/8p3gT1oiuz— WWE Universe (@WWEUniverse) May 4, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।