WWE WrestleMania Backlash में होने जा रहे रोंडा राउजी (Ronda Rousey) vs शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) के बड़े मैच को लेकर दिग्गज डच मैंटेल ने चेतावनी दी है। यह आई क्विट मैच होने जा रहा है इसलिए फैंस की इस मैच पर निगाहें टिकी हुई हैं। अब दिग्गज डच मैंटेल ने बताया है कि इस मैच का क्या नतीजा होना चाहिए और मैंटेल इस मैच में रोंडा राउजी की जीत होते हुए देखना चाहते हैं।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Legendary pro wrestling journalist @apter1wrestling predicts @MsCharlotteWWE will win against @RondaRousey at #WMBacklash, unless @DrewGulak decides to join the party. #WWE #SmackDown @rdore2000 sportskeeda.com/wwe/news-veter…176Legendary pro wrestling journalist @apter1wrestling predicts @MsCharlotteWWE will win against @RondaRousey at #WMBacklash, unless @DrewGulak decides to join the party. #WWE #SmackDown @rdore2000 sportskeeda.com/wwe/news-veter…इस चीज़ को लेकर डच मैंटेल ने हाल ही में स्पोर्ट्सकीड़ा रेसलिंग से बात की और उन्होंने रोंडा राउजी vs शार्लेट फ्लेयर के मैच को लेकर अपने विचार शेयर करते हुए कहा-"मेरा मानना है कि रोंडा को यह मैच जीतना चाहिए नहीं तो वो अपना मोमेंटम खो देंगी। शार्लेट को चैंपियन बनाए रखने से दोनों को ही फायदा नहीं होगा। स्टोरीलाइन के हिसाब से रोंडा को चैंपियन बनाना ज्यादा आसान रहेगा और इसके बाद रोंडा और शार्लेट को नए प्रतिद्वंदी मिलने चाहिए।"WWE WrestleMania Backlash में रोंडा राउजी द्वारा शार्लेट फ्लेयर को हराना सही रहेगाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_At #WMBacklash, who will win between @MsCharlotteWWE and @RondaRousey?Check what our Senior Editor @apter1wrestling has to say!#WWE #SmackDown61At #WMBacklash, who will win between @MsCharlotteWWE and @RondaRousey?Check what our Senior Editor @apter1wrestling has to say!#WWE #SmackDown https://t.co/UO6EXixyeWWrestleMania 38 में शार्लेट फ्लेयर ने रोंडा राउजी को कंट्रोवर्सियल तरीके से हराते हुए अपना SmackDown विमेंस टाइटल रिटेन किया था और इस हार की वजह से रोंडा को काफी नुकसान हुआ था। देखा जाए तो रोंडा राउजी को WWE के सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक के रूप में पेश किया जा रहा है इसलिए उन्हें कंपनी के सबसे बड़े स्टार्स में से एक बनाए रखने के लिए बड़ी जीत की जरूरत है।रोंडा राउजी को बड़ी जीत दिलाने के लिए SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर से बेहतर कोई दूसरा प्रतिद्वंदी नहीं हो सकता है। अगर रोंडा राउजी WrestleMania Backlash में शार्लेट फ्लेयर को हराती हैं तो वो विमेंस डिवीजन के टॉप पर पहुंच जाएंगी और फैंस भी उन्हें चैंपियन के रूप में देखना पसंद करेंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।