WWE के अगले पीपीवी रेसलमेनिया बैकलैश (Backlash) के लिए आखिरकार रोमन रेंस (Roman Reigns) के मैच का ऐलान हो गया है। रोमन रेंस अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को ऐतिहासिक मुकाबले में सिजेरो (Cesaro) के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं।यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स- रोमन रेंस और उनके भाइयों की हुई बहुत बुरी हालत, चैंपियन की चौंकाने वाली हारइस हफ्ते हुए WWE SmackDown के Throwback एपिसोड के लिए पहले ही सिजेरो और सैथ रॉलिंस के बीच मैच का ऐलान हो गया था। टेडी लॉन्ग ने वापसी करते हुए इस मैच में बहुत बड़ी शर्त भी जोड़ी। उन्होंने ऐलान किया कि अगर सिजेरो इस मैच को जीत जाते हैं, तो वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस को WrestleMania Backlash में चैलेंज करेंगे।सिजेरो और सैथ रॉलिंस के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला, जिसमें दोनों सुपरस्टार्स ने एक बार फिर सभी को काफी ज्यादा प्रभावित किया। हालांकि मुकाबले में उसोज ने भी दखल देने का प्रयास किया। इसी वजह से रॉलिंस ने उसो को मना किया और यहां तक कि कह दिया कि वो रोमन रेंस नहीं है जिन्हें मदद की जरूरत पड़े।NOT. A. FLUKE.In quite possibly the biggest win of his career, @WWECesaro defeats @WWERollins to earn the right to challenge @WWERomanReigns for the #UniversalTitle at #WMBacklash! #SmackDown @HeymanHustle pic.twitter.com/BdKAc1wFaJ— WWE (@WWE) May 8, 2021अंत में जिमी उसो ने सैथ रॉलिंस को सुपर किक लगा दी और रेफरी का ध्यान इसके ऊपर नहीं गया। सिजेरो ने मौके का फायदा उठाया और सबसे पहले उसो को डाउन किया। इसके बाद सैथ रॉलिंस को अपना फिनिशर न्यूट्रलाइजर लगाते हुए पिनफॉल के जरिए जीत हासिल की और अब वो WrestleMania Backlash में रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने वाले हैं।आपको बता दें कि यह सिजेरो के करियर में पहला मौका होने वाला है, जब वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए वन ऑन वन मैच लड़ने वाले हैं। सिजेरो ने SmackDown के मेन इवेंट में रोमन रेंस, जिमी उसो और जे उसो पर अटैक करते हुए WrestleMania Backlash के लिए अपने इरादे भी पूरी तरह साफ कर दिए हैं।Acknowledge HIM. @WWECesaro @WWEUsos @WWERomanReigns @HeymanHustle #SmackDown #WMBacklash pic.twitter.com/SW2AcGPH4W— WWE (@WWE) May 8, 2021हालांकि अब देखना होगा कि रोमन रेंस किस तरह से सिजेरो के खिलाफ होने वाले मैच के लिए तैयारी करते हैं और अगले हफ्ते उनकी नजर निश्चित ही सिजेरो को सबक सिखाने पर होगी।यह भी पढ़ें: WWE ने भारतीय सुपरस्टार्स के नाम बदले, रोमन रेंस की सफलता का कारण सामने आया, द ग्रेट खली की हुई जमकर तारीफWWE WrestleMania Backlash का मैच कार्ड इस प्रकार है:1- रोमन रेंस vs सिजेरो (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)2- बॉबी लैश्ले vs ड्रू मैकइंटायर vs ब्रॉन स्ट्रोमैन (WWE चैंपियनशिप मैच)3- बियांका ब्लेयर vs बेली (SmackDown विमेंस चैंपियनशिप)4- रिया रिप्ली vs असुका vs शार्लेट फ्लेयर (Raw विमेंस चैंपियनशिप)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।