WWE WrestleMania में CM Punk द्वारा किए गए प्रदर्शन पर नज़र: जानिए कितने मैचों में मिली जीत और किसके खिलाफ हुई हार?

WWE
WWE WrestleMania में कैसा रहा है CM Punk का प्रदर्शन?

CM Punk: WWE सुपरस्टार सीएम पंक (CM Punk) के लिए वापसी के बाद रेसलमेनिया (WrestleMania XL) में मैच लड़ पाना संभव नहीं हो सका है। वह चोटिल हैं लेकिन इसके बावजूद पूर्व WWE चैंपियन एक साल खास रोल में WrestleMania का हिस्सा बनने वाले हैं। वो सैथ रॉलिंस और ड्रू मैकइंटायर (Seth Rollins vs Drew Mcintyre) मैच में स्पेशल कमेंटर की भूमिका निभाने वाले हैं।

सीएम पंक ने अभी तक WrestleMania में 7 मैच लड़े हैं। इनमें से उन्हें तीन बार जीत मिली है जबकि चार बार वह इस इवेंट में हार प्राप्त कर चुके हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बेस्ट इन द वर्ल्ड द्वारा WrestleMania में किए गए प्रदर्शन के बारे में बताने वाले हैं।

WWE सुपरस्टार सीएम पंक के WrestleMania में प्रदर्शन पर एक नजर:

-) WrestleMania 23: सीएम पंक अपने पहले WrestleMania मैच में Money In The Bank लैडर मैच का हिस्सा थे। इसमें इनके साथ मिस्टर कैनेडी, ऐज, बुकर टी, मैट हार्डी, जैफ हार्डी, फिनले और रैंडी ऑर्टन थे। इस मैच को अंत में मिस्टर कैनेडी ने जीता था।

-) WrestleMania 24: सीएम पंक WrestleMania 24 में भी Money In The Bank मैच का हिस्सा थे। इसमें उन्होंने मिस्टर कैनेडी, शेल्टन बेंजामिन, क्रिस जैरिको, कार्लिटो, एमवीपी, और जॉन मॉरिसन को हराते हुए मिस्टर MITB बने थे। यह WrestleMania में पंक की पहली जीत थी।

-) WrestleMania 25: बेस्ट इन द वर्ल्ड एक बार फिर Money In The Bank लैडर मैच में शामिल थे। यहां उन्होंने केन, फिनले, शेल्टन बेंजामिन, कोफी किंग्सटन, मार्क हेनरी, एमवीपी और क्रिश्चियन को हराते हुए लगातार दूसरी बार MITB लैडर मैच को जीता था।

-)WrestleMania 26: सीएम पंक और रे मिस्टीरियो के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला था, जिसे अंत में WWE Hall of Famer ने अपने नाम किया था।

-) WrestleMania 27: सीएम पंक और रैंडी ऑर्टन के बीच हुए मैच में जीत द वाइपर की हुई थी। यह लगातार दूसरा मौका था जब पंक को सिंगल्स मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा।

-) WrestleMania 28: सीएम पंक ने क्रिस जैरिको को हराया था और इसी के साथ WWE चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन करने में कामयाब हुए थे।

-) WrestleMania 29: 2013 में साल के सबसे बड़े इवेंट में सीएम पंक ने द अंडरटेकर को चुनौती दी थी, लेकिन वो उनकी स्ट्रीक को तोड़ने में कामयाब नहीं हुए थे और यहां डैडमैन की जीत हुई थी।

Quick Links