रैसलमेनिया 35 को अब ज्यादा दिन नहीं बचे है। ये काफी लंबा पीपीवी होने वाला है। इस पीपीवी में शायद 17 मैच इस बार होेंगे। इस बात का अनुमान काफी पहले से लगाया जा रहा है।लेकिन एक नई रिपोर्ट के मुताबिक अब WWE शो को ज्यादा लंबा नहीं ले जाना चाहता है। जिस कारण कुछ मैच इस पीपीवी से हटाए भी जा सकते है।2019 रैसलमेनिया 35 का अब तक के मैचों की पूरी जानकारी:ब्रॉक लैसनर(c) vs सैथ रॉलिंस (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)-रोंडा राउज़ी (c) vs बैकी लिंच vs शार्लेट फ्लेयर (WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच)-ट्रिपल एच vs बतिस्ता (नो होल्ड्स बार्ड मैच)-शेन मैकमैहन vs द मिज़-रैंडी ऑर्टन vs एजे स्टाइल्स-कर्ट एंगल vs बैरन कॉर्बिन-आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल: ब्रॉन स्ट्रोमैन (बाकी रैसलरों के नाम आना बाकी)-समोआ जो vs रे मिस्टीरियो (WWE यूएस चैंपियनशिप मैच)-टोनी नीस vs बडी मर्फी (WWE क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैच)इसमें ये भी कहा जा रहा है कि आने वाले कुछ हफ्तों में इसमें कुछ और मैच जोड़े जाएंगे। और इस पीपीवी का टाइम भी बढ़ाया जाएगा। लेकिन नई रिपोर्ट के मुताबिक इस पीपीवी में सिर्फ 14 ही मैच होंगे। यानि कुछ मैचों की कटौती की जाएगी। Some WrestleMania notes:- Was told that Brutus Beefcake is still scheduled to be inducted into HOF- Corey Graves and Renee Young hosting HOF instead of Lawler- WWE will begin promoting Smackdown's 20th Anniversary soon- WWE is trying to keep WM to 13-14 matches— Rajah.com (@RajahNews) March 21, 2019अभी कई मैच इसमें बचे हुए है जोकि होना बांकि है। 17 मैच अगर होंगे तो फिर ये पीपीवी काफी लंबा जाएगा। कुछ चैंपियनशिप मैच भी शायद इस पीपीवी में नहीं होंगे। कई रिपोर्ट में इस बारे में पहले ही बता दिया गया था। 13 से 14 मैच के बारे में इस रिपोर्ट में बोला गया है। और पहले से रिपोर्ट में ये आ रहा है कि 17 मैच होंगे। अब ऐसा लग रहा है टाइम को देखते हुए कुछ मैच कम कराए जाएंगे। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं