#4 रेसलमेनिया 21 में बने डब्लू डब्लू ई (WWE) चैंपियन
पिछले रेसलमेनिया में यूनाइटेड स्टेटस चैंपियन बने जॉन सीना ने रेसलमेनिया 21 में जॉन ब्रैडशॉ लेफील्ड (जेबीएल) को WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था। इस मैच का बिल्डअप काफी अच्छा था और इसकी वजह से ये कहानी सबकी नजर में थी। मैच से पहले जेबीएल काफी कॉंफिडेंट थे कि वो ही इस मैच को जीतेंगे लेकिन जॉन के प्रदर्शन ने ये दिखा दिया कि ये इतना आसान नहीं होगा। इस मैच को जीतकर वो नए WWE चैंपियन बने थे जो काफी अच्छी बात थी।
ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania: 5 मैच जिन्होंने अंडरटेकर के रेसलमेनिया करियर में मदद की
#3 गेम को उनके ही गेम में हरा दिया
रेसलमेनिया में ट्रिपल एच को उनके गेम में हराना एक बड़ी बात है और जॉन सीना ने ऐसा किया है। ट्रिपल एच और उनके बीच एक बेहतरीन मैच चल रहा था जब जॉन ने रिंग के ऊपर से एक मूव करने की कोशिश की जिसमें वो नाकाम रहे। ट्रिपल एच ने एक पेडिग्री हिट करने की कोशिश की जिसे जॉन ने एक क्रॉस फेस में बदल दिया और आखिरकार उस मैच में जीत दर्ज की।