#2 रेसलमेनिया 25 में जॉन सीना ने एक ट्रिपल थ्रेट मैच में ऐज (चैंपियन) और बिग शो को हराकर मैच जीता था
जॉन सीना ने इस मैच के दौरान काफी अच्छा प्रदर्शन किया क्योंकि उन्होंने एक साथ दो रेसलर्स को एट्टीट्यूड एडजस्टमेंट देने की कोशिश की। इस मैच में वो एक विरोधी के तौर पर थे जहाँ ऐज अपने टाइटल को डिफेंड कर रहे थे। इस मैच के दौरान रिंग की टॉप रोप से जब जॉन ने एक मूव हिट करने की कोशिश की तो ऐज ने उन्हें मिड एयर में स्पीयर दे दिया। इसके बाद बिग शो ने ऐज पर अटैक किया लेकिन जॉन ने दोनों को एट्टीट्यूड एडजस्टमेंट दे दिया और फिर बिग शो को पिन करके मैच जीत लिया। इस जीत से वो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन गए।
ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों एजे स्टाइल्स के साथ द अंडरटेकर का मैच उनका आखिरी मैच होना चाहिए
#1 रेसलमेनिया 30 में जॉन सीना बनाम ब्रे वायट
जॉन सीना और ब्रे वायट के बीच रेसलमेनिया 36 में एक मैच हुआ था लेकिन उससे पहले वो रेसलमेनिया 30 में आमने सामने थे। इस मैच में बहुत अच्छा काम हुआ था और ब्रे वायट ने इस मैच में कड़ी मेहनत के बावजूद हार पाई थी। ये एक बड़ी बात है कि अब जॉन सीना रिंग में कम नजर आते हैं लेकिन वो काम के मामले में आज भी एक लैजेंड हैं।