#4 रेसलमेनिया 35 में कोफी किंग्सटन का WWE चैंपियनशिप जीतना
मुस्तफा अली के चोटिल होने के कारण मिले मौके को कोफी ने अच्छी तरह से भुनाया और उसका असर ही था कि फैंस उनके साथ हो गए थे। कोफी वो रेसलर हैं जो कंपनी के साथ एक लंबे समय से थे लेकिन उनके बारे में कोई खास बात नहीं होती थी। एक मौके का फायदा उठाकर कोफी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और हर मुश्किल को पार करके ये साबित किया कि वो रेसलमेनिया में एक टाइटल मैच के हकदार हैं। डेनियल ब्रायन ने एक हील का किरदार अच्छे से निभाया जिसकी वजह से इनकी जीत पर सबकी आँखें नम थीं। ज़ेवियर वुड्स तो ऊपर दिए गए वीडियो में भी रोते हुए नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों एजे स्टाइल्स के साथ द अंडरटेकर का मैच उनका आखिरी मैच होना चाहिए
#3 ब्रॉक लैसनर ने टेकर की रेसलमेनिया स्ट्रीक को खत्म किया
रेसलमेनिया में हर साल होने वाले मैच एक तरफ और अंडरटेकर का मैच एक तरफ होता था। फैंस इस बात को जानते थे कि मैच का नतीजा क्या होगा लेकिन फिर भी वो इस मैच और कहानी से पूरी तरह से जुड़े होते थे। रेसलमेनिया 30 के दौरान वो पल आया जिसपर किसी को भरोसा नहीं हुआ क्योंकि अबतक अपने रेसलर्स को हर हाल में हराने वाले रेसलर की रेसलमेनिया स्ट्रीक टूट गई थी। ये पहली बार हुआ था लेकिन इसके बाद भी एक ऐसा ही मौका आया और उसके बारे में हमने अगली स्लाइड में बात की है।