ब्रॉक लैसनर द्वारा WWE WrestleMania में अबतक किए गए प्रदर्शन पर नजर

ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर

#8 WWE WrestleMania 34 में में WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस बनाम ब्रॉक लैसनर

youtube-cover

रोमन रेंस ने जब मेंस Royal Rumble मैच जीता तो वो ब्रॉक लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करना चाहते थे। वो इसके लिए Raw के एपिसोड्स में नजर भी आए लेकिन ब्रॉक लैसनर एडवर्टाइज किए जाने के बाद भी शो में नजर नहीं आए। ये देखकर रोमन काफी नाराज हुए और उन्होंने कंपनी के चेयरमैन विंस मैकमैहन पर भी कई सवाल उठाए थे।

इस मैच के दौरान एक्शन तो अच्छा हो रहा था लेकिन फैंस इस मैच में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे थे। इसकी एक बड़ी वजह ये थी कि रोमन रेंस को लेकर फैंस बेहद नाखुश थे और वो रोमन को मेन इवेंट तथा टाइटल के लिए होने वाले मैच में नहीं देखना चाहते थे। इस मैच को ब्रॉक लैसनर ने जीता लेकिन फैंस को ये मैच बिल्कुल पसंद नहीं आया।

#7 WrestleMania 33 में WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर बनाम गोल्डबर्ग

youtube-cover

ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग के बीच पहले भी एक WrestleMania मैच हुआ था जिसके बाद दोनों ने WWE से दूरी बना ली थी। इसके बाद 2012 में ब्रॉक ने वापसी की जबकि 2016 में गोल्डबर्ग ने वापसी की। गोल्डबर्ग ने आते ही केविन ओवेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए Fastlane में चैलेंज कर दिया।

केविन से टाइटल जीतने के बाद गोल्डबर्ग और लैसनर के बीच होने वाला ये मैच एक टाइटल मैच बन गया। इसकी वजह से एक्शन और बेहतर हो गया क्योंकि WrestleMania में दोनों रेसलर्स ने एक दूसरे को चित करने का प्रयास किया। ब्रॉक लैसनर इस मैच और टाइटल को जीतने में कामयाब रहे।