#6 WWE WrestleMania 32 में नो होल्ड्स बार्ड मैच में डीन एम्ब्रोज बनाम ब्रॉक लैसनर
इस मैच की शुरुआत Elimination Chamber इवेंट में हुए मैच के दौरान हुई थी जहाँ डीन ने रोमन रेंस की जीत में मदद की थी। इसकी वजह से ब्रॉक लैसनर वो मैच हार गए थे और इन दोनों के बीच एक लड़ाई की शुरुआत हुई थी। ब्रॉक ने अगले दिन Raw में पहले डीन पर अटैक किया और फिर शो के खत्म होने से पहले पॉल हेमन ने रेसलर्स को ये चैलेंज किया कि कोई भी ब्रॉक के साथ WrestleMania में एक मैच लड़ सकता है। इस चैलेंज को डीन एम्ब्रोज ने एक नो होल्ड्स बार्ड की शर्त के साथ स्वीकार किया।
डीन एम्ब्रोज ने ब्रॉक लैसनर को WrestleMania में एक कड़ी टक्कर दी और वो हर मूव का जवाब देते हुए नजर आए। लैसनर ने एम्ब्रोज पर 13 सुप्लेक्स हिट किए लेकिन फिर भी डीन अपने प्रदर्शन को जारी रखे हुए थे। ब्रॉक ने अंत में रिंग में कुर्सियों पर डीन को एक जर्मन सुप्लेक्स और एफ5 हिट करके मैच अपने नाम कर लिया।
#5 WWE WrestleMania 31 में WWE चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस बनाम ब्रॉक लैसनर, सैथ रॉलिंस ने किया सरप्राइज कैश इन
ब्रॉक लैसनर ने Royal Rumble में अपने टाइटल को जॉन सीना एवं सैथ रॉलिंस के खिलाफ सफलतापूर्वक डिफेंड किया था। इसी शो में हुए मेंस Royal Rumble मैच को रोमन रेंस ने जीत लिया था जिसके बाद उन्होंने ब्रॉक लैसनर को टाइटल के लिए WrestleMania में चैलेंज किया जिसे ब्रॉक लैसनर ने स्वीकार कर लिया।
मैच के दौरान दोनों रेसलर्स ने जीत दर्ज करने के लिए अपने विरोधी पर अटैक किए। इसकी वजह से ब्रॉक लैसनर चोटिल भी हो गए और उनके सर से खून निकलने लगा था। सैथ रॉलिंस ने ऐसे समय में मैच में एंट्री करके अपने Money In The Bank ब्रीफकेस को कैश इन कर लिया और वो नए चैंपियन बन गए थे।