#4 WWE WrestleMania 30 में स्ट्रीक मैच में ब्रॉक लैसनर बनाम द अंडरटेकर
ब्रॉक लैसनर जब 24 फरवरी वाले Raw में नजर आए तो वो इस बात को लेकर खासे नाराज थे कि उन्हें WrestleMania में WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच का हिस्सा नहीं बनाया गया है। द अथॉरिटी ने उन्हें इस बात की आजादी दे दी कि वो WrestleMania में किसी से भी मुकाबला कर सकते हैं। इसी समय द अंडरटेकर का थीम सांग बजा और वो रिंग में आ गए।
इसके बाद इन दोनों के बीच WrestleMania में एक मैच होना निर्धारित हुआ जिसमें टेकर की WrestleMania स्ट्रीक दांव पर थी। मैच के दौरान ऐसा कई बार लगा जैसे टेकर मैच को जीतने वाले हैं लेकिन सबको चौंकाते हुए लैसनर ने मैच जीत लिया। इसके बाद दुनियाभर में फैंस बेहद हैरान थे।
#3 WWE WrestleMania 29 में ट्रिपल एच बनाम ब्रॉक लैसनर
इस लड़ाई की शुरुआत हुई 25 फरवरी 2013 वाले Raw एपिसोड में जब ब्रॉक लैसनर विंस मैकमैहन पर अटैक करने का प्रयास करने वाले थे। ट्रिपल एच ने वापसी करते हुए लैसनर पर अटैक किया और फिर अगले हफ्ते लैसनर को WrestleMania में एक मैच के लिए चैलेंज किया। पॉल हेमन ने कहा कि ऐसा सिर्फ तब हो सकता है जब 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन कॉन्ट्रैक्ट को साइन कर दें और उसके बाद बताई जानेवाली शर्त को मान लें।
ट्रिपल एच ने तुरंत ही कॉन्ट्रैक्ट साइन कर दिया जिसके बाद हेमन ने एक नो होल्ड्स बार्ड मैच की घोषणा कर दी जिसकी शर्त ये थी कि अगर WWE के सीओओ मैच हार जाते हैं तो वो रिटायर हो जाएंगे। ट्रिपल एच ने WrestleMania में हुए मैच में ब्रॉक लैसनर पर पहले किमूरा लॉक को अप्लाई किया और फिर रिंग में मौजूद स्टील स्टेप्स पर लैसनर को पेडिग्री देकर मैच में जीत दर्ज कर ली।