#2 WWE WrestleMania 20 में गोल्डबर्ग बनाम ब्रॉक लैसनर
गोल्डबर्ग इस लड़ाई के लिए 26 जनवरी वाले Raw शो का हिस्सा बने और उन्होंने लैसनर के साथ अपनी लड़ाई को आगे ले जाना चाहा क्योंकि दोनों के बीच पिछले दो महीने से एक लड़ाई चल रही थी। मेंस Royal Rumble मैच में लैसनर ने गोल्डबर्ग पर अटैक किया जिसके बाद कर्ट एंगल ने उन्हें रिंग से बाहर कर दिया था।
इसके बाद स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने इस मैच में एक स्पेशल गेस्ट रेफरी के तौर पर काम करने की इच्छा जाहिर की जिसे विंस मैकमैहन ने मान लिया। WrestleMania में दोनों रेसलर्स ने शुरूआती कुछ समय तो एक दूसरे पर बिना कोई अटैक किए ही निकाल दिया जिसकी वजह से फैंस बेहद नाराज हो गए थे। जब दोनों ने लड़ाई शुरू की तो स्पीयर एवं जैकहैमर का जवाब ब्रॉक लैसनर ने अपने एफ5 मूव से दिया लेकिन आखिरकार गोल्डबर्ग इस मैच को जीतने में कामयाब रहे।
#1 WWE WrestleMania 19 में WWE चैंपियनशिप के लिए कर्ट एंगल बनाम ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर अपने पहले WrestleMania में ही मेन इवेंट का हिस्सा थे। इस मैच की शुरुआत तब हुई थी जब लैसनर ने मेंस Royal Rumble मैच जीत लिया था जबकि कर्ट एंगल उसी शो में क्रिस बेनोइट के खिलाफ अपनी WWE चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड करने में कामयाब रहे थे।
कर्ट एंगल उस समय एक नेक इंजरी से पीड़ित थे और ऐसी संभावनाएं थी कि वो शायद WrestleMania का हिस्सा ही ना बन सकें। यही वजह थी कि कंपनी ने अगले कुछ समय तक इनके बीच की कहानी को टैग टीम मैच एवं SmackDown में एक चैंपियनशिप मैच के जरिए करने का प्रयास किया। ये वो दौर था जब लैसनर शूटिंग स्टार प्रेस हिट किया करते थे और जब WrestleMania में वो इसे करते समय चूक गए तो वो सबकी नजर में आ गया था। इसके बाद कंपनी ने एक तीसरे एफ5 के जरिए लैसनर को जीत और टाइटल का हकदार बनाया ताकि लोग उस मूव की गलती को भूल जाएं।