जैसा की एक रिपोर्ट में सामने आया है कि रोमन रेंस ने WWE रेसलमेनिया से अपना नाम वापस ले लिया है। रोमन रेंस का सामना गोल्डबर्ग से WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होने वाला था लेकिन रोमन रेंस की खबर से WWE फैंस के समते पूरे रेसलिंग वर्ल्ड में खलबली मच गई है। हालांकि कुछ फैंस ऐसे भी है जो रोमन रेंस की जगह गोल्डबर्ग के नए विरोधी का नाम भी बता रहे हैं।ये भी पढ़ें: 3 बड़े कारण क्यों रोमन रेंस vs गोल्डबर्ग का मैच लगभग 5 मिनट में खत्म हो जाएगादरअसल, रोमन रेंस ऑर्लैंडो फ्लोरिडा के परफॉर्मेंस सेंटर की टेपिंग्स में अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे। रोमन अपने सेहत को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहते थे, क्योंकि पहले उन्हें ल्यूकीमिया बीमारी हुई थी। फिलहाल, अभी तक WWE की तरफ कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है कि ये रिपोर्ट सही या नहीं, रेसलिंग जानकारो के मुताबिक ये खबर सही है।एक जनाब ने तो जैफ हार्डी का नाम ले डाला है जबकि कुछ लोग बिग ई को गोल्डबर्ग के खिलाफ देखना चाहते हैं। इसका सिलसिला यहीं नहीं रुका कुछ को लगता है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन ही गोल्डबर्ग के असली विरोधी है जबकि फीन्ड को भी दिग्गज के खिलाफ फिर से मैच देनी की मांग कर डाली। इसके अलावा एक फैन ने ये कहा कि WWE को फीन्ड, जॉन सीना और गोल्डबर्ग के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट करना चाहिए । आप नीचे देख सकते हैं WWE फैंस के ट्वीट-With Roman out now @WWE can fix their mistake and have @WWEBrayWyatt crush and retire Goldberg. #WrestleMania— Toska Jayus (@Rannulbh) March 27, 2020(रोमन रेंस की जगह फीन्ड को गोल्डबर्ग को रिटायर करने का मौका दिया जा सकता है)With Roman Reigns out of #WrestleMania give us our dream match, #Goldberg vs @WWEBigE, you cowards! #BigMeatyMenSlappingMeat— Denny (@NeoCoN7) March 27, 2020I NEED to see Braun Strowman replace Roman Reigns only to be squashed by Goldberg #WrestleMania— SHR3D (@SXR3D) March 27, 2020(ब्रॉन स्ट्रोमैन को रोमन रेंस की जगह गोल्डबर्ग के खिलाफ मैच देना चाहिए।)Jeff hardy should replace roman reigns for wrestlemania. #WWE #WrestleMania #Wrestlemania36— payton (@Paytonperez5) March 27, 2020(जैफ हार्डी को चांस देना चाहिए।)New #WWEUniversal Champion, Samoa Joe! #SmackDownLive #WrestleMania— Pedro Henrique (@PedraoH54) March 27, 2020Roman Reigns out of #Wrestlemania? I don’t blame him. Health comes first. Now throw Goldberg into the Bray Wyatt/John Cena match.— CARL BENNETT (@carlbennett) March 27, 2020(गोल्डबर्ग को ब्रे वायट और जॉन सीना के मैच में डाल देना चाहिए)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं