WWE WrestleMania XL: 3 कारणों से नाईट 1 में Cody Rhodes को हारने से ज्यादा नुकसान नहीं होगा

WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स का टैग टीम मैच हारना सही होगा
WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स का टैग टीम मैच हारना सही होगा?

Cody Rhodes: WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के लिए रेसलमेनिया (WrestleMania XL) में होने वाला टैग टीम मैच बहुत महत्वपूर्ण है। इसमें उनके साथ होंगे सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) होंगे और उनके सामने द रॉक (The Rock) और रोमन रेंस (Roman Reigns) की चुनौती होने वाली है। इसमें जीत या हार से ही रोड्स के लिए आगे के रास्ते बदल जाएंगे।

अगर कोडी नाईट 1 में अपना मैच हार जाते हैं तो उनका WrestleMania XL के नाईट 2 में होने वाला चैंपियनशिप मैच ब्लडलाइन रूल्स के मुताबिक होगा। इसमें कुछ भी होना संभव है। इस आर्टिकल में हम उन कारणों के बारे में बताने वाले हैं जिनसे कोडी को हार से ज्यादा नुकसान नहीं होगा।

#3 WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स की हार से चैंपियनशिप मैच को लेकर उत्सुकता बढ़ जाएगी

कोडी रोड्स अगर अपना टैग टीम मैच हार जाते हैं तो उससे उनके चैंपियनशिप मुकाबले को ब्लडलाइन रूल्स के तहत लड़ा जाएगा। यह अच्छा होगा क्योंकि इसके कारण रोमन रेंस के खिलाफ होने वाले मैच को रोमांच बढ़ जाएगा। वैसे भी WWE जानती है कि यह मैच फैंस का फेवरिट है तो ऐसे में वह इसको और यादगार बनाने का प्रयास करेगी।

WWE सुपरस्टार कोडी के साथ फैंस हैं जो यह चाहते हैं कि वह अपनी स्टोरी को खत्म करें। अगर वह चैंपियनशिप मैच हार जाते हैं तो उन्हें दूसरा मौका नहीं मिलेगा। रोड्स के टैग टीम मैच हारने से उनको खुद को पुश करके साबित करने का मौका मिलेगा। फैंस जब यह देखेंगे कि उनके फेवरिट रेसलर ने हर मुश्किल पार कर ली है तो वह और भी बड़े स्टार बन जाएंगे।

#2 WWE WrestleMania में रोमन रेंस को द रॉक द्वारा दिया जाएगा धोखा

द रॉक भले ही ब्लडलाइन में हैं लेकिन फैंस और रेसलिंग दिग्गजों ने भी यह अनुमान लगाया है कि रॉक जल्द ही रोमन रेंस को धोखा दे देंगे। यह धोखा तब ही मिल सकता है जब मैच ब्लडलाइन रूल्स के तहत लड़ा जाए। अगर चैंपियनशिप मैच में ब्लडलाइन बैन रहेगी तो उसके कारण द रॉक भी रिंगसाइड नहीं आ पाएंगे। इस स्थिति में वह किसी भी रूप में दखल नहीं दे पाएंगे।

अगर WWE यह चाहती है कि रॉक द्वारा रोमन को धोखा दिया जाए तो उसके लिए कंपनी को रॉक और रोमन को जीत दिलानी पड़ेगी। यह हार शायद फैंस को पसंद ना आए लेकिन कोडी रोड्स को और अच्छा किरदार बनाने के लिए यह करना जरूरी है। फैंस जानते हैं कि ब्लडलाइन रूल्स मैच में कुछ भी हो सकता है तो ऐसे में रोमांच बढ़ाने के लिए रॉक और रोमन को जीतना चाहिए।

#1 WWE द्वारा कोडी रोड्स को परफेक्ट तरीके से चैंपियन बनाने के लिए ऐसा करना होगा

WWE में हर रेसलर या तो बेबीफेस होता है या फिर हील जिसके कारण उनके किरदार को पसंद या नापसंद किया जाता है। रोड्स अगर अपना टैग टीम मैच हार जाते हैं तो उससे फैंस का सपोर्ट उनकी तरफ बढ़ जाएगा। इससे उनके चैंपियनशिप मैच को लेकर फैंस भावुक हो जाएंगे।

अगर वह ब्लडलाइन रूल्स में मैच लड़ते हैं तो उनके द्वारा की गई मेहनत और ब्लडलाइन के तरीकों से रोड्स को और पसंद किया जाएगा। यह ऐसा तरीका है जिससे रोड्स को और पावरफुल दिखाया जा सकेगा। फैंस यह जानते हैं कि रोड्स ने कई मुश्किलों को पार करके यह मौका पाया है। इसलिए अगर ब्लडलाइन का दखल होता है तो उससे लड़ते हुए जीतने के कारण रोड्स को और सपोर्ट मिलेगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now