WrestleMania XL: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania XL) की नाईट 1 के मेन इवेंट में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) का द रॉक (The Rock) और रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ टैग टीम मैच हुआ। यह मुकाबला काफी जबरदस्त रहा और दोनों टीमों ने शानदार काम किया। अंत में द रॉक और रोमन ने बड़ी जीत अपने नाम की।
कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस की हार होना काफी बड़ी चीज़ रही क्योंकि इसका असर नाईट 2 के मेन इवेंट पर पड़ेगा। कुछ कारणों से लगता है कि दोनों बेबीफेस रेसलर्स का ब्लडलाइन के खिलाफ हारना गलत फैसला रहा। इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे क्यों WrestleMania XL में द रॉक और रोमन रेंस के खिलाफ कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस का हारना गलत फैसला रहा।
3- WWE WrestleMania XL की नाईट 2 में अपने-अपने मैच से पहले कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस का मोमेंटम खत्म हो गया
कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस सिर्फ नाईट 1 में ही नहीं, बल्कि नाईट 2 में भी एक्शन में नज़र आएंगे। सैथ रॉलिंस अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ दांव पर लगाने वाले हैं। दूसरी ओर कोडी रोड्स का सामना अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस से होने वाला है।
रोड्स और रॉलिंस के लिए यह मैच काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाले हैं। इन्हें इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए आत्मविश्वास और मोमेंटम की जरूरत थी, जो उनके पास नाईट 1 में टैग टीम मैच लड़ने से पहले था। नाईट 1 में हार के बाद दोनों काफी निराश नज़र आए और इससे उनके मोमेंटम पर फर्क जरूर पड़ा होगा। इसी के चलते रोड्स और रॉलिंस का हारना एक गलत फैसला रहा।
2- WWE WrestleMania XL में कोडी रोड्स और रोमन रेंस के बीच प्रॉपर मैच नहीं हो पाएगा
कोडी रोड्स WrestleMania 39 में रोमन रेंस के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल मैच में नज़र आए थे। इस मैच में काफी दखल देखने को मिले और अंत में रोड्स की हार सोलो सिकोआ द्वारा हुए हमले के कारण हुई। रोड्स के पास नाईट 1 में जीत हासिल करते हुए अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल के लिए होने वाले मैच से ब्लडलाइन को बैन कराने का अच्छा मौका था। रोमन रेंस और कोडी रोड्स काफी अच्छे इन-रिंग सुपरस्टार्स हैं।
दोनों के बीच एक प्रॉपर मैच हर कोई देखना पसंद करता। इससे पता चल जाता कि आखिर उन दोनों में कौन ज्यादा बेहतर है। अब क्योंकि द रॉक और रोमन रेंस की जीत हुई, तो नाईट 2 के मेन इवेंट में होने वाले टाइटल मैच में ब्लडलाइन रूल्स शर्त जुड़ जाएगी। इसी के चलते लगातार इंटरफेरेंस जरूर देखने को मिलेंगी। साफ तौर पर फैंस के हाथ से एक प्रॉपर सिंगल्स मैच देखने का मौका चला गया। इसी कारण कहा जा सकता है कि कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस का टैग टीम मैच में हारना एक गलत फैसला रहा।
1- WWE WrestleMania XL की नाईट 2 के मेन इवेंट का नतीजा लगभग कन्फर्म हो गया
रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच अगर सिंगल्स मैच देखने को मिलता, तो किसी की भी जीत के चांस बढ़ जाते। द रॉक और रोमन रेंस की टैग टीम मैच में जीत के बाद अब अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में ब्लडलाइन रूल्स शर्त जुड़ गई है। ऐसे में मैच में कुछ भी हो सकता है।
कोडी रोड्स के WrestleMania 39 की नाईट 2 में हार और WrestleMania XL की नाईट 1 में हार के बाद दिए पोज़ ने यह चीज़ लगभग कन्फर्म कर दी है कि नाईट 2 में रोड्स की यह हालत नहीं होगी। वो आखिर अपनी स्टोरी खत्म कर सकते हैं। देखा जाए तो रोमन vs कोडी मैच के नतीजे का सस्पेंस लगभग खत्म हो गया है। इस हिसाब से देखा जाए तो कोडी और सैथ की हार गलत फैसला रहा।