Randy Orton: WWE यूएस चैंपियन लोगन पॉल (Logan Paul) इस साल मेंस एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) मैच में रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) की हार का कारण बने थे। इस वजह से इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच दुश्मनी की शुरूआत हो गई थी। वहीं, केविन ओवेंस (Kevin Owens) भी काफी समय से पॉल के साथ फिउड का हिस्सा हैं।
इस वजह से इस साल WrestleMania में सोशल मीडिया स्टार को केविन & ऑर्टन के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में अपना यूएस टाइटल डिफेंड करने के लिए बुक कर दिया गया है। रैंडी के पास इस वक्त शानदार मोमेंटम है और उन्हें अगला यूएस चैंपियन बनाना काफी शानदार साबित हो सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन को WrestleMania XL में यूएस चैंपियन बनाना चाहिए।
3- WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन अपने करियर में केवल एक बार यूएस चैंपियनशिप जीत पाए हैं
रैंडी ऑर्टन अपने WWE करियर में 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं। हालांकि, ऑर्टन अभी तक अपने करियर में केवल एक बार यूएस चैंपियन बन पाए हैं। बता दें, एपेक्स प्रिडटेर ने Fastlane 2018 में बॉबी रूड को हराते हुए अपने करियर में पहली बार यूएस चैंपियनशिप जीती थी।
अब रैंडी के सामने एक बार फिर यूएस चैंपियनशिप हासिल करने का मौका आया है। देखा जाए तो वाइपर को Royal Rumble 2024 में हुए अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के अलावा मेंस Elimination Chamber मुकाबले में भी हार मिली थी। उन्हें लगातार तीसरे प्रीमियम लाइव इवेंट में हार देना सही नहीं रहेगा। यही कारण है कि रैंडी ऑर्टन को WrestleMania XL में ट्रिपल थ्रेट मैच में जीत के लिए बुक करके एक बार फिर यूएस चैंपियन बनाना चाहिए।
2- WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन के WrestleMania XL में चैंपियन बनने से यूएस टाइटल की वैल्यू में काफी इजाफा होगा
लोगन पॉल पार्ट टाइम सुपरस्टार हैं इसलिए वो यूएस चैंपियन बनने के बावजूद भी इस टाइटल को खास फायदा नहीं पहुंचा पाए हैं। लोगन से पहले रे मिस्टीरियो इस टाइटल को होल्ड कर रहे थे। वहीं, रे ने ऑस्टिन थ्योरी से यूएस चैंपियनशिप जीती थी जिन्होंने इस टाइटल को 258 दिनों तक होल्ड किया था।
देखा जाए तो रैंडी ऑर्टन जैसे मेन इवेंट स्टार ने यूएस चैंपियनशिप को काफी लंबे समय से होल्ड नहीं किया है। अगर ऑर्टन नए यूएस चैंपियन बनते हैं तो इससे फैंस को काफी खुशी होगी। यही नहीं, एपेक्स प्रिडटेर यूएस चैंपियन के रूप में बेहतरीन स्टोरीलाइंस का हिस्सा बनकर इस टाइटल की वैल्यू बढ़ाने में अहम योगदान दे सकते हैं।
1- WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन यूएस चैंपियन बनकर ही सही मायनों में अपना बदला ले पाएंगे
इस साल मेंस Elimination Chamber मैच में रैंडी ऑर्टन ने लोगन पॉल को RKO देते हुए एलिमिनेट कर दिया था। लोगन एलिमिनेट होने के बाद चोटिल होने का बहाना करके चैंबर में बने रहे थे। इसके बाद उन्होंने ब्रास नकल पहनकर रैंडी को पंच जड़ा था।
इसका फायदा उठाकर ड्रू मैकइंटायर ने ऑर्टन को पिन करते हुए मैच जीत लिया था। देखा जाए तो सोशल मीडिया स्टार की वजह से एपेक्स प्रिडटेर WrestleMania XL में सैथ रॉलिंस के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने से चूक गए। अगर रैंडी ऑर्टन WrestleMania में होने जा रहे ट्रिपल थ्रेट मैच जीतकर यूएस चैंपियनशिप हासिल करते हैं तभी वो सही मायने में लोगन पॉल से अपना बदला ले पाएंगे।