WrestleMania XL: WWE के इस साल के सबसे बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट रेसलमेनिया (WrestleMania XL) की नाईट 1 के सारे मैच अब खत्म हो चुके हैं। इस नाईट के मेन इवेंट पर लोगों का ध्यान काफी ज्यादा था क्योंकि इसपर काफी कुछ निर्भर था।
रोमन रेंस और द रॉक अपना टैग टीम मैच जीतने में सफल रहे थे। इसके साथ ही कोडी रोड्स के लिए नाईट 2 में होने वाला अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच अब ब्लडलाइन रूल्स के तहत होगा। इस मेन इवेंट मुकाबले में काफी कुछ हो सकता है। इस आर्टिकल में हम 3 चीज़ों के बारे में बात करने वाले हैं, जो रोमन रेंस vs कोडी रोड्स चैंपियनशिप मैच में हो सकती हैं।
3- WWE अपने WrestleMania XL की नाईट 2 में द रॉक द्वारा रोमन रेंस को धोखा दिला सकती है
WWE के WrestleMania XL की नाईट 1 में काफी जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। फैंस इस शो के मेन इवेंट में बेहद दिलचस्पी रख रहे थे क्योंकि इस मैच के नतीजे से नाईट 2 का काफी लेना-देना था। इस मैच के दौरान काफी बढ़िया एक्शन देखने को मिला।
इस मैच में भले ही रोमन रेंस और द रॉक को जीत मिली हो लेकिन फैंस को भी याद है कि इस दौरान ऐसा भी पल आया था, जहां रोमन ने रॉक को स्पियर दे दिया था। यह ऐसी चीज है, जिसे रॉक नहीं भूलने वाले हैं। वह इसका बदला लेंगे और इसके लिए उन्हें ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं है। वह ऐसा नाईट 2 के मेन इवेंट में कर सकते हैं। रोमन को फाइनल बॉस से धोखा मिल सकता है।
2- WWE सुपरस्टार रोमन रेंस को अपने परिवार के किसी सदस्य से मदद मिल सकती है
रोमन रेंस का परिवार रेसलिंग की दुनिया में बड़ा नाम है। ऐसे में इस परिवार के कई लोग हैं जो आज भी रेसलिंग करते हैं और जो इस समय फ्री एजेंट हैं। वह आकर WrestleMania XL की नाईट 2 में रोमन रेंस की मदद कर सकते हैं। ऐसा करके कंपनी ब्लडलाइन को और मजबूत कर सकती है।
रोमन रेंस भले ही ब्लडलाइन रूल्स मैच में लड़ रहे होंगे और उन्हें बढ़त प्राप्त होगी लेकिन मैच में ऐसे पल भी आते हैं, जब आपको किसी की सहायता की जरूरत होती है। ऐसे में इस खानदान का कोई भी रेसलर आकर रोमन रेंस की मदद कर सकता है।
1- WWE दिग्गज जॉन सीना और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन की वापसी हो सकती है
जॉन सीना और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को कुछ हफ्ते पहले Raw के अंतिम पलों में WWE ट्रक पर दिखाया गया था। इसके बाद यह कयास लगने लगे थे कि यह दोनों WrestleMania XL में वापसी करेंगे। यह बात और है, कि ना तो कंपनी ने और ना ही इन दोनों रेसलर्स ने अबतक इसपर कुछ भी बात की है। फैंस उनकी वापसी की उम्मीद कर रहे हैं और यह बिल्कुल हो सकता है।
आप सोचें कि ब्लडलाइन रूल्स मैच में रॉक किसी तरह से दखल दे रहे हों जो काफी गलत हद तक जा चुका हो और उस समय पर ऑस्टिन का थीम सॉन्ग बज जाए, तो स्टेडियम की स्थिति क्या होगी। यही हाल तब भी हो सकता है, जब रोमन रेंस कुछ गलत करने का प्रयास कर रहे हों और उन्हें सही रास्ते पर लाने के लिए जॉन सीना रिंग में आ जाएं। इन दोनों की वापसी मात्र से मैच का स्तर ऐसा हो जाएगा, जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की होगी।