Roman Reigns & The Rock: WWE ने हाल ही में इस साल रेसलमेनिया (WrestleMania) नाईट 1 का सफल तरीके से समापन किया। WrestleMania XL नाईट 1 में कुछ बेहतरीन मैच देखने को मिले। इस शो के मेन इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) & द रॉक (The Rock) ने टैग टीम मैच में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) & कोडी रोड्स (Cody Rhodes) का सामना किया।
जैसा कि उम्मीद थी, यह काफी जबरदस्त मैच साबित हुआ। रॉक इस मुकाबले में अपनी अथॉरिटी पावर का जमकर इस्तेमाल करते हुए दिखाई दिए। यही नहीं, फाइनल बॉस ने अंत में कोडी को रॉक बॉटम & पीपल्स एल्बो देकर पिन करते हुए अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाई। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 बड़े कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE WrestleMania XL Night 1 में रोमन रेंस & द रॉक को कोडी रोड्स & सैथ रॉलिंस के खिलाफ टैग टीम मैच में जीत मिली।
4- यह WWE दिग्गज द रॉक का रिटर्न मैच था
द रॉक ने WrestleMania 32 के बाद से ही WWE में कोई मैच नहीं लड़ा था और उन्हें रिटायर मान लिया गया था। हालांकि, फैंस रॉक को एक बार फिर मैच लड़ते हुए देखना चाहते थे। यह बड़ी वजह हो सकती है कि क्यों उन्होंने WWE में रेसलर के रूप में वापसी करने का फैसला किया है।
देखा जाए तो फाइनल बॉस ने WrestleMania XL Night 1 के मेन इवेंट में हुए टैग टीम मुकाबले के जरिए अपना इन-रिंग रिटर्न किया। दिग्गज को उनके रिटर्न मैच में ही हार के लिए बुक करना सही नहीं होता। शायद यही कारण है कि WWE ने द रॉक के हाथों ही इस टैग टीम मुकाबले का अंत करने का फैसला किया।
3- WWE WrestleMania में रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच एक बार फिर नॉर्मल मैच कराना सही नहीं होता
रोमन रेंस ने पिछले साल WrestleMania में द ब्लडलाइन की मदद से कोडी रोड्स को हराकर अपना अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल रिटेन किया था। यह नॉर्मल टाइटल मैच था और इस मुकाबले में किसी तरह की कोई शर्त नहीं जुड़ी थी। कोडी इस साल Royal Rumble मैच जीतकर एक बार फिर WrestleMania के Night 2 में रोमन के खिलाफ टाइटल मैच में जगह बना चुके हैं।
हालांकि, लगातार दूसरे साल शोज ऑफ शोज में इन दोनों के बीच नॉर्मल टाइटल मैच कराना सही नहीं होता। यह द रॉक & रोमन रेंस को अमेरिकन नाईटमेयर & सैथ रॉलिंस के खिलाफ जीत के लिए बुक करने की बड़ी वजह हो सकती है। हील स्टार्स की जीत की वजह से अब अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप ब्लडलाइन रूल्स मैच में डिफेंड की जाने वाली है। अब ट्राइबल चीफ बिना रोक-टोक के टाइटल मैच में ब्लडलाइन की मदद ले पाएंगे। वहीं, फैंस इस चीज़ को लेकर उत्सुक हैं कि कोडी रोड्स इस कठिन मैच में रोमन को किस तरह हरा पाएंगे।
2- WWE WrestleMania XL के बड़े स्टेज पर द ब्लडलाइन को ताकतवर दिखाने के लिए
द रॉक द्वारा ब्लडलाइन जॉइन किए जाने की वजह से इस फैक्शन की ताकत काफी बढ़ चुकी है। रोमन रेंस & द रॉक के पास हाल ही में संपन्न हुए टैग टीम मैच के दौरान अपनी ताकत का प्रदर्शन करने का भरपूर मौका था। इस मैच के दौरान रोमन & रॉक ने दिखाया कि इन दोनों की जोड़ी कितनी खतरनाक हो सकती है।
हालांकि, अगर ये दोनों हील स्टार्स इतनी चीटिंग के बाद भी हार जाते तो इससे ब्लडलाइन को तगड़ा झटका लगता। देखा जाए तो ब्लडलाइन काफी लंबे समय से WWE का सबसे बड़ा फैक्शन बना हुआ है। कंपनी शायद नहीं चाहती है कि ब्लडलाइन की डोमिनेंट फैक्शन की छवि को नुकसान पहुंचे।
1- WWE WrestleMania XL Night 2 में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन & जॉन सीना की वापसी कराने के लिए
अगर WrestleMania XL Night 1 में कोडी रोड्स & सैथ रॉलिंस की जीत होती तो Night 2 में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच से ब्लडलाइन को बैन कर दिया जाता। इस स्थिति में कोडी को रोमन रेंस के खिलाफ टाइटल मैच में किसी की जरूरत नहीं पड़ती। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि WWE का इस मुकाबले के जरिए स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन & जॉन सीना की वापसी कराने का प्लान है।
कंपनी हाल ही में टीवी पर ऐसा करने के संकेत भी दे चुकी है। चूंकि, टैग टीम मुकाबले में हार की वजह से कोडी रोड्स को अब अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्लडलाइन रूल्स मैच लड़ना होगा। ऐसा लग रहा है कि ब्लडलाइन इस मुकाबले के दौरान कोडी की हालत खराब कर सकते हैं। इसके बाद रॉक के दो सबसे बड़े दुश्मन स्टोन कोल्ड & सीना मैच में रोड्स की मदद करने के लिए वापसी करते हुए सभी को चौंका सकते हैं।