WWE WrestleMania XL: शो से पहले बड़े मैचों के नतीजों की भविष्यवाणी (पार्ट 1)

Ujjaval
WWE WrestleMania XL में कई बड़े मैच होंगे
WWE WrestleMania XL में कई बड़े मैच होंगे

WWE WrestleMania XL: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania XL) के लिए फैंस काफी ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे हैं। इस शो के लिए अभी तक 10 बेहतरीन मैचों का ऐलान देखने को मिल गया है। कंपनी ने इसे इतिहास का सबसे बड़ा इवेंट बनाने की तैयारी कर ली है। शो में बहुत सारे मैच होंगे और सभी के मन में सवाल है कि आखिर इस मैच का नतीजा किस ओर जा सकता है। इस आर्टिकल में हम WrestleMania XL में होने वाले 5 बड़े मैच और उनके संभावित नतीजों पर नज़र डालेंगे।

- WWE WrestleMania XL में जे उसो vs जिमी उसो

जे उसो और जिमी उसो के बीच SummerSlam 2023 के बाद से ही अनबन देखने को मिली है। WWE ने उन्हें अलग-अलग ब्रांड पर भेजते हुए एक-दूसरे से दूर रखने की पूरी कोशिश की है लेकिन अब दोनों के बीच मैच होगा।

WrestleMania XL में दोनों जुड़वां भाई आमने-सामने आएंगे। कई फैंस के लिए यह ड्रीम मुकाबला है। प्रशंसक जरूर इस मैच में जबरदस्त इन-रिंग एक्शन देखने की इच्छा रख रहे होंगे। मुकाबला जबरदस्त रह सकता है और यहां जे अपने भाई पर जीत दर्ज कर सकते हैं।

संभावित नतीजा: जे उसो की जीत हो सकती है

- WWE WrestleMania XL में रिया रिप्ली vs बैकी लिंच (विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच)

बैकी लिंच और रिया रिप्ली के बीच काफी महीनों से दुश्मनी के संकेत मिल रहे थे। विमेंस Elimination Chamber मैच जीतकर बैकी लिंच ने रिप्ली के खिलाफ टाइटल मुकाबला हासिल किया। दोनों के बीच मैच काफी जबरदस्त साबित हो सकता है।

इस मैच में कई फैंस बैकी लिंच को जीतते हुए देखना चाहते हैं। इन सभी चीज़ों के बावजूद जिस तरह का मोमेंटम अभी रिया के पास है, उन्हें हराना मुश्किल लग रहा है। वो द मैन को इस मैच में हराकर टाइटल रिटेन रख सकती हैं।

संभावित नतीजा: रिया रिप्ली चैंपियनशिप रिटेन रख सकती हैं

- WrestleMania XL में इयो स्काई vs बेली (WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच)

इयो स्काई और बेली के बीच काफी बड़ा इतिहास रहा है। पिछले कुछ महीनों से लगातार बेली को अपने डैमेज कंट्रोल फैक्शन के सदस्यों द्वारा नज़रअंदाज किया जा रहा था। आखिर बेली ने विमेंस Royal Rumble मैच में जीत दर्ज की और अब वो अपनी पूर्व पार्टनर इयो स्काई के खिलाफ नज़र आएंगी।

इयो स्काई का टाइटल रन काफी ज्यादा बोरिंग रहा है। दूसरी ओर बेली के पास रंबल मुकाबला जीतने के बाद अच्छा मोमेंटम है। वो डैमेज कंट्रोल से धोखा मिलने का बदला भी लेना चाहेंगी। वो यह सभी चीज़ WrestleMania XL में स्काई को हराकर नई चैंपियन बनते हुए कर सकती हैं।

संभावित नतीजा: बेली नई चैंपियन बन सकती हैं

- WWE WrestleMania XL में सैथ रॉलिंस vs ड्रू मैकइंटायर (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच)

सैथ रॉलिंस के पास काफी महीनों से वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल मौजूद है। वो अब WrestleMania XL मे ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ इसे दांव पर लगाते हुए नज़र आएंगे। भले ही सैथ ने पहले ड्रू को हराया हुआ है लेकिन अभी स्कॉटिश स्टार एक अलग रूप में दिख रहे हैं।

उन्हें रोक पाना मुश्किल लग रहा है। सैथ को बतौर चैंपियन काफी समय हो गया है और अब जरूर मैकइंटायर को आगे लाने का सबसे अच्छा मौका है। WWE उन्हें आखिर फैंस के सामने वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के लिए बुक कर सकता है। यह मैकइंटायर समेत कई लोगों के लिए बड़ा मौका होगा।

संभावित नतीजा: ड्रू मैकइंटायर नए चैंपियन बन सकते हैं

- WrestleMania XL में रोमन रेंस vs कोडी रोड्स (अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)

रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच WrestleMania की नाईट 2 के मेन इवेंट में होगा। रोमन और कोडी के बीच बड़ा इतिहास रहा है। नाईट 1 में होने वाले टैग टीम मैच के नतीजे से इस चैंपियनशिप मुकाबले पर काफी ज्यादा फर्क पड़ने वाला है।

यह चीज़ संभव है कि रोड्स और रेंस के बीच ब्लडलाइन रूल्स के तहत मैच हो, या इस मुकाबले में ब्लडलाइन का इंटरफेरेंस बैन हो जाए। इन सभी चीज़ों के बावजूद रोमन और कोडी के मैच में जबरदस्त बवाल मचने की उम्मीद है। इस मैच में द रॉक, सैथ रॉलिंस और ब्लडलाइन का पूरी तरह से दखल देखने को मिल सकता है। मुकाबले में कोडी रोड्स आखिर बड़ी जीत दर्ज कर सकते हैं और यहां से रोमन के टाइटल रन का अंत देखने को मिल सकता है।

संभावित नतीजा: कोडी रोड्स नए चैंपियन बन सकते हैं

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now