Roman Reigns vs Cody Rhodes: WWE इतिहास के सबसे बड़े रेसलमेनिया (WWE WrestleMania XL) के मेन इवेंट में रोमन रेंस और कोडी रोड्स (Roman Reigns vs Cody Rhodes) आमने-सामने होने वाले हैं। दोनों मेगास्टार्स के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला होने वाला है।
ट्राइबल चीफ और अमेरिकन नाईटमेयर के बीच मुकाबला इस साल WrestleMania XL के नाईट 2 के मेन इवेंट में होने वाला है। इस मुकाबले को लेकर काफी ज्यादा चर्चा हो रही है और इसमें दूसरे सुपरस्टार्स भी जुड़ चुके हैं। द रॉक, सैथ रॉलिंस, जिमी उसो, जे उसो, सोलो सिकोआ जैसे स्टार्स इस कहानी का अभिन्न हिस्सा बने हुए हैं।
दोनों दिग्गजों के बीच होने वाले मैच में काफी कुछ दांव पर होने वाला है, जैसे कोडी रोड्स का पिता के सपने को पूरा करना, द रॉक द्वारा लहूलुहान करने का बदला लेना, रेंस की ऐतिहासिक स्ट्रीक का अंत करना। दूसरी तरफ रेंस को चैंपियन बने हुए 1300 से ऊपर दिन हो चुके हैं और इसके साथ ही वो दिसंबर 2019 के बाद पिन भी नहीं हुए हैं। ट्राइबल चीफ की नज़र अपनी बादशाहत को बरकरार रखते हुए इस साल हल्क होगन के रिकॉर्ड को तोड़ने पर होगी।
इस महामुकाबले में यह दोनों कोई कमी नहीं छोड़ना चाहेंगे और उनके लिए यह काफी अहम होने वाला है। हालांकि, फैंस को बता दें कि यह दुश्मनी अभी शुरू नहीं हुई है, बल्कि इस कहानी की शुरुआत पिछले साल हुई थी और उम्मीद की जा सकती है कि कुछ दिनों बाद इसका अंत देखने को मिलेगा।
WWE में रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच दुश्मनी की शुरुआत कैसे हुए थी?
रोमन रेंस और कोडी रोड्स की दुश्मनी की शुरुआत पिछले साल हुई थी। कोडी रोड्स ने WWE में जब वापसी की थी, तब से ही उन्होंने लगातार कहा है कि उन्हें अपने पिता का सपना पूरा करते हुए स्टोरी को खत्म करना है। कोडी के पिता और WWE हॉल ऑफ फेमर डस्टी रोड्स कभी भी कंपनी में रहते हुए वर्ल्ड चैंपियन बनने में कामयाब नहीं हुए थे और इसी सूखे को खत्म करने की कसम अमेरिकन नाईटमेयर ने खाई हुई है।
कोडी ने पिछले साल Royal Rumble को जीता था और इसके बाद WrestleMania 39 में रोमन रेंस को चैलेंज किया था। फैंस को बता दें कि इस मैच के बिल्डअप के दौरान ऐसा काफी कुछ हुआ था जिसने इस दुश्मनी को काफी ज्यादा पर्सनल बना दिया था। 6 फरवरी, 2023 को हुए Raw के एपिसोड में कोडी रोड्स और पॉल हेमन एक साथ रिंग में मौजूद थे। इस बीच हेमन ने कहा कि डस्टी के पसंदीदा बेटे कोडी ही थे, लेकिन वो हमेशा ही रोमन रेंस जैसा बेटे चाहते थे। यहां तक कि उन्होंने यह भी कहा कि डस्टी ने अपने बेटे की जगह रोमन रेंस, बैकी लिंच, सैथ रॉलिंस जैसे स्टार्स को ट्रेन किया। हेमन ने इसे पर्सनल बनाया और फिर कोडी ने भी कहा कि वो रोमन रेंस से उनका सबकुछ हासिल कर लेंगे।
इसके बाद WrestleMania 39 में जब यह दोनों सुपरस्टार्स आमने-सामने आए, तो फैंस को एक बेहतरीन मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में रोमन रेंस की मदद करने के लिए द उसोज़ आए, तो कोडी की मदद के लिए केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन आगे आएं। इस बीच जब लग रहा था कि अमेरिकन नाईटमेयर इस मुकाबले को जीत जाएंगे, तभी सोलो सिकोआ ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और कोडी पर समोअन स्पाइक लगाते हुए उन्हें धराशाई किया। ट्राइबल चीफ ने इसका फायदा उठाया और फिर रोड्स को पिन करते हुए अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन कर लिया।
WrestleMania 39 के बाद हुए Raw में कोडी रोड्स ने रोमन रेंस को रीमैच के लिए चैलेंज कर दिया था, लेकिन रोमन ने इसके लिए साफ तौर पर मना कर दिया था। इसके बाद एक टैग टीम मैच बुक हुआ, जिसे जीतने के बाद ही कोडी को रोमन रेंस के खिलाफ मौका मिलने वाला था। यहां कोडी का साथ देने के लिए ब्रॉक लैसनर आगे आए, लेकिन मेन इवेंट में बीस्ट द्वारा कोडी रोड्स को दिए गए धोखे के बाद रेंस और कोडी के रास्ते अलग हो गए।
इस बीच कोडी जरूर दूसरे सुपरस्टार्स के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा बनते हुए दिखाई दिए, लेकिन उन्होंने लगातार साफ किया कि उन्हें अपनी स्टोरी खत्म करनी है और इस कड़ी में वो जे उसो को Raw में भी लेकर गए, जिनके साथ वो टैग टीम चैंपियन बनने में भी कामयाब हुए।
13 अक्टूबर, 2023 को हुए SmackDown में एक पल ऐसा आया था जब स्टेज पर रोमन रेंस और कोडी रोड्स का फेस-ऑफ देखने को मिला था। यहां हालात हाथ से चले नहीं जाए, इसके लिए ब्लू ब्रांड के जनरल मैनेजर निक एल्डिस ने आकर बीच-बचाव किया और दोनों सुपरस्टार्स को अलग किया।
इस फेस-ऑफ से लगभग तय हो गया था कि WrestleMania XL में रोमन रेंस को कोडी रोड्स ही चैलेंज करेंगे, लेकिन सभी का ध्यान इस बात पर था कि आखिर कंपनी कैसे दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच को तय करेगी, क्योंकि दोनों ही स्टार्स अलग-अलग ब्रांड का हिस्सा थे। हालांकि, कोडी रोड्स ने 2024 मेंस Royal Rumble मैच में जबरदस्त प्रदर्शन करके दिखाया और अंत में सीएम पंक को एलिमिनेट करते हुए लगातार दूसरे साल इस मैच को जीता। मैच जीतने के बाद रोड्स ने जिस तरह रेंस की तरफ इशारा किया, उससे साफ हो गया कि इस साल अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए कौन सा मुकाबला देखने को मिलेगा।
WWE में रोमन रेंस और कोडी रोड्स की दुश्मनी में कैसे हुई द रॉक की एंट्री?
कोडी रोड्स के Royal Rumble मैच जीतने के बाद सैथ रॉलिंस ने उन्हें समझाने की कोशिश की और कहा कि WrestleMania में उन्हें वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करना चाहिए। सैथ ने अपने टाइटल को सबसे मुख्य बताया। अमेरिकन नाईटमेयर के मन में सवाल उठने लगे थे और इसके बाद जो SmackDown के एपिसोड में हुआ उसकी उम्मीद तो किसी ने भी नहीं की थी।
SmackDown में कोडी ने रोमन रेंस से बात करते हुए कहा कि वो अपनी स्टोरी को खत्म करेंगे और रोमन रेंस से उनकी चैंपियनशिप को लेकर रहेंगे, लेकिन रोड्स ने आगे जोड़ते हुए कहा कि यह WrestleMania में नहीं होगा, क्योंकि उन्होंने किसी से बात की है और तभी उन्होंने यह फैसला लिया। इसके बाद द रॉक का म्यूजिक बजा और दिग्गज स्टार ने रिंग में एंट्री की। रॉक ने कोडी के कान में कुछ कहा और दोनों ने हाथ भी मिलाया। इसके बाद रोड्स वहां से चले गए और फैंस को पहली बार रेंस एवं द रॉक का स्टेयरडाउन देखने को मिला।
ब्लू ब्रांड के एपिसोड का अंत जिस तरह हुआ उसे देखते हुए ऐसा लगने लगा था कि WrestleMania में फैंस को रोमन रेंस vs द रॉक के बीच ड्रीम मैच देखने को मिलेगा। WWE ने फिर 9 फरवरी 2024 के लिए WrestleMania XL: किकऑफ प्रेस कॉन्फ्रेंस का ऐलान किया, जिसका हिस्सा रोमन रेंस, द रॉक, कोडी रोड्स, सैथ रॉलिंस, ट्रिपल एच बनने वाले थे। सभी को उम्मीद थी कि प्रेस इवेंट के जरिए रोमन रेंस और रॉक के बीच मैच को ऑफिशियल किया जाएगा।
WWE को क्यों बदलना पड़ा अपना फैसला?
कोडी रोड्स और रोमन रेंस की स्टोरी में द रॉक की एंट्री फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई। सोशल मीडिया पर फैंस ने बुरी तरीके से कंपनी के फैसले का विरोध किया और यहां तक कि #WeWantCody का ट्रेंड भी चलने लगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले हुए Raw के एपिसोड में फैंस के अलावा ड्रू मैकइंटायर ने भी अमेरिकन नाईटमेयर को उनका फैसला बदलने के लिए मजबूर किया। हालांकि, कोडी ने अभी तक अपना अंतिम फैसला नहीं बताया था कि वो किस चैंपियन को चैलेंज करने वाले हैं।
WrestleMania XL किकऑफ प्रेस इवेंट से पहले पैट मैकेफी के शो का हिस्सा द रॉक बने थे और यहां पर उन्होंने फैंस द्वारा मिल रहे खराब रिएक्शन के बारे में बात की। रॉक ने कोडी के फैंस को निशाना बनाते हुए उन्हें 'Cody CryBabies' का नाम दे दिया और शायद इतना काफी था कोडी को अपना फैसला तय करने के लिए।
प्रेस इवेंट में जब रोमन रेंस और द रॉक आमने-सामने थे, तभी कोडी रोड्स ने दखल दिया। अमेरिकन नाईटमेयर ने कहा कि यह फैसला उनका होगा कि वो WWE WrestleMania XL के मेन इवेंट में किस चैंपियन का सामना करने वाले हैं। रोड्स ने ऐलान किया कि वो साल के सबसे बड़े इवेंट में रोमन रेंस को चैलेंज करते हैं और इसके बाद ट्रिपल एच ने इस मुकाबले को ऑफिशियल भी कर दिया।
हालांकि, मामला यहां पर खत्म नहीं हुआ और बात इतनी बिगड़ गई कि द रॉक ने कोडी को करारा थप्पड़ जड़ दिया, जोकि कोडी के साथ-साथ सैथ रॉलिंस को भी बिल्कुल पसंद नहीं आया। इसी वजह से सैथ रॉलिंस ने ऐलान किया कि ब्लडलाइन के खिलाफ लड़ाई में वो कोडी रोड्स का साथ देंगे। इसी वजह से WWE WrestleMania XL के नाईट 1 के मेन इवेंट के लिए रोमन रेंस और द रॉक vs कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस के बीच टैग टीम मैच का ऐलान देखने को मिला।
WWE WrestleMania XL में रोमन रेंस और कोडी रोड्स मैच के लिए कौन-कौन सी शर्तों का ऐलान हुआ?
WrestleMania XL के नाईट 2 में आमने-सामने आने से पहले दोनों सुपरस्टार्स नाईट 1 के मेन इवेंट में भी एक्शन में दिखाई देने वाले हैं। 'फाइनल बॉस' द रॉक ने रोमन रेंस vs कोडी रोड्स मैच को खास बनाने के लिए बहुत बड़ी शर्तों का ऐलान कर दिया है। उन्होंने साफ किया कि वो अपनी पावर का इस्तेमाल करते हुए इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि कोडी चैंपियन नहीं बन पाए।
यह शर्तें कुछ इस प्रकार हैं:
-) नाईट 1 में रोमन रेंस और द रॉक की जीत होती है, तो WWE WrestleMania नाईट 2 में ट्राइबल चीफ और अमेरिकन नाईटमेयर के बीच ब्लडलाइन रूल्स मैच होगा। इस मैच में ब्लडलाइन जो चाहे वो कर सकता है और उन्हें कोई नहीं रोक पाएगा।
-) कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस अगर रोमन रेंस और द रॉक को हराने में कामयाब होते हैं, तो नाईट 2 में रोमन रेंस के मैच में ब्लडलाइन (द रॉक, जिमी उसो और सोलो सिकोआ) दखल नहीं दे पाएंगे। वो रिंगसाइड से बैन रहेंगे।
-) रोमन रेंस को कोडी रोड्स इस बार हराने में कामयाब नहीं होते हैं, तो वो कभी भी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज नहीं कर पाएंगे।
WWE WrestleMania XL में रोमन रेंस vs कोडी रोड्स मैच में किसकी जीत होनी चाहिए?
7 अप्रैल (भारत में 8 अप्रैल) को आखिरकार WWE WrestleMania XL के नाईट 2 में रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला देखने को मिलेगा। इस समय सभी के मन में यह ही सवाल उठ रहा है कि आखिर इन दोनों सुपरस्टार्स में से किसकी जीत होनी चाहिए। फैंस सोशल मीडिया के जरिए जरूर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। कुछ फैंस ट्राइबल चीफ को जीतते हुए देखना चाहते हैं, तो कई फैंस का मानना है कि कोडी रोड्स की इस मुकाबले में जीत होनी चाहिए।
इस पूरी स्टोरीलाइन को देखा जाए, तो हर मायने में कोडी रोड्स को ही रोमन रेंस के खिलाफ इस बार जीत दर्ज करनी चाहिए। इस बात में कोई शक नहीं है कि ट्राइबल चीफ ने बतौर चैंपियन जबरदस्त काम किया है और उनकी वजह से कई सुपरस्टार्स को फायदा भी हुआ है। हालांकि, जो काम पिछले कुछ समय में अमेरिकन नाईटमेयर ने किया है और कंपनी को जिस तरह आगे लेकर चले हैं यह मोमेंट उनका है और निश्चित तौर पर उन्हें नया अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनना चाहिए।
कोडी इस समय कंपनी के सबसे बड़े फेस के रूप में सामने आ रहे हैं और यह बिल्कुल सही मौका है जब कंपनी उन्हें टॉप बेबीफेस के रूप में स्थापित कर सकती है। इसके लिए उनका रोमन रेंस को हराना काफी ज्यादा जरूरी है, क्योंकि वो इस बार में ऐसा करने में कामयाब नहीं होते हैं तो ना सिर्फ वो अपनी स्टोरी खत्म नहीं कर पाएंगे बल्कि उनकी पूरी मेहनत पर भी पानी फिर जाएगा।
रोमन रेंस को कोडी रोड्स हराते हैं तो फैंस को एक फाइटिंग चैंपियन मिलेगा और दूसरे सुपरस्टार्स को नियमित अंतराल पर चैंपियनशिप के लिए मौका भी मिल पाएगा। WWE SmackDown में ही ऐसे कई WWE सुपरस्टार्स हैं जिनके खिलाफ कोडी रोड्स की यादगार स्टोरीलाइन देखने को मिल सकती है।
यह कहानी अब सिर्फ टाइटल की नहीं रह गई है, क्योंकि द रॉक के आने से यह काफी ज्यादा पर्सनल हो गई है। पीपल्स चैंपियन ने ना सिर्फ कोडी की बेइज्जती की है, बल्कि उनकी मां तक को निशाने पर लिया। रॉक ने साफ किया कि वो कोडी के खून वाली बेल्ट उनकी मां को देंगे। WWE Raw के हालिया एपिसोड में रॉक ने कोडी को बुरी तरह पीटते हुए उन्हें लहूलुहान भी किया था और WrestleMania की झलक दिखाने की कोशिश की थी।
कोडी को अब सिर्फ अपने पिता का सपना पूरा नहीं करना है, बल्कि अपने परिवार की बेइज्जती का बदला भी लेना है। वो ऐसा करने में कामयाब नहीं होते हैं, तो वो ही इसमें काफी ज्यादा कमजोर दिखाई देंगे। हर हाल में WWE WrestleMania XL के अंत में कोडी को ही चैंपियन बनना चाहिए और ऐसा नहीं करके कंपनी बहुत बड़ी गलती करेगी, जिसके ऊपर फैंस का गुस्सा भी बुरी तरह फूट सकता है।
रोमन रेंस के पक्ष में जरूर फैंस यह कहते हैं कि वो हल्क होगन के 1474 दिनों तक चैंपियन बने रहने के रिकॉर्ड तोड़ने के काफी करीब है और ऐसा करने का मौका दोबारा नहीं मिलने वाला है। इसी वजह से रेंस को ही जीत के लिए बुक करना चाहिए, जिससे वो अपनी ऐतिहासिक स्ट्रीक के जरिए इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा पाने में कामयाब हो जाए।
इस समय सभी को यह बात समझनी चाहिए कि अगर रेंस हल्क या फिर ब्रूनो सैमर्टिनो के रिकॉर्ड को नहीं भी तोड़ते हैं, तो भी उनके लिगेसी पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। इसके पीछे की मुख्य वजह है रेंस ने पिछले साढ़े तीन सालों में जो काम किया है, उसे दोहरा पाना किसी भी सुपरस्टार के लिए मुमकिन नहीं होने वाला है। इसके अलावा इस समय रेंस को अब टाइटल की कोई जरूरत नहीं है और वो बिना इसके भी किसी भी स्टोरीलाइन को यादगार बना सकते हैं।
निश्चित तौर पर यह आर या पार की लड़ाई होने वाली है और यह कहना गलत नहीं होगा कि अगर कोडी इस साल ट्राइबल चीफ के खिलाफ हारते हैं, तो कंपनी अपने हाथ से अगला सबसे बड़ा बेबीफेस बनाने का मौका गंवा देगी। इसके साथ ही फ्यूचर में फैंस भी किसी फेस स्टार के साथ इतनी गहराई से नहीं जुड़ पाएंगे।