हार्डकोर
WWE में पिछले कई सालों से इस तरह के रैसलिंग मैच कम ही लड़े जाते हैं। इस तरह के मैचों में स्टील चेयर, लैडर, हैमर और अन्य कई हथियारों को प्रयोग में लिया जाता है, यानी नो-डिसक्वालीफ़िकेशन और लास्ट मैन स्टैंडिंग जैसी फाइट इस रैसलिंग स्टाइल के अंतर्गत आती है। मिक फोली चाहे संन्यास ले चुके हैं मगर आज भी उनका नाम सबसे बेस्ट हार्डकोर रैसलर्स में शुमार किया जाता है।
यह भी पढ़ें: WWE इतिहास के 5 सबसे छोटे रैसलर्स
शोमैन
ऐसे रैसलर्स जो किसी फाइट के दौरान प्रतिद्वंदी के मूव्स को भी ताकतवर दिखाने का प्रयास करते हैं। ये क्राउड के रिेएक्शन के दम पर खुद को बेहतर दिखाते हैं और क्राउड को इन्वॉल्व करते हैं। WWE सालों से इसी तरह के रैसलिंग स्टाइल पर काम करती आ रही है और उदाहरण के तौर पर जॉन सीना, शॉन माइकल्स और क्रिस जैरिको जैसे नाम इस स्टाइल में महारथ रखते हैं। साथ ही साथ इस शोमैन रैसलर होने के लिए माइक स्किल्स पर अच्छी पकड़ कम से कम WWE में तो अनिवार्य है।