हाइ-फ्लायर
इसका अंदाजा लगाना कोई कठिन कार्य नहीं, जो सुपरस्टार्स हाइ-फ्लाइंग मूव्स लगाने में महारथ रखते हैं उन्हें ही इस स्टाइल का किंग कहा जाता है। हैवीवेट रैसलर्स के साथ ऐसा बहुत ही कम देखा जाता है कि वो टॉप रोप के ऊपर से फ्लिप लगा रहे हों या फिर कोई अन्य मूव। रे मिस्टीरियो, जैफ हार्डी, जॉन मॉरिसन, अली जैसे रैसलर्स अपने करियर में हाइ-फ्लाइंग मूव्स का प्रयोग करते आए हैं।
यह भी पढ़ें: 3 WWE रैसलर्स जिन्हें द ग्रेट खली कभी नहीं हरा पाए
स्ट्राइकर
स्ट्राइकर उस इन-रिंग एथलीटों को कहा जाता है जो रिंग में तेजी से मूव करने में सक्षम हो। लगातार तेज पंच या किक्स के सहारे विपक्षी रैसलर को क्षति पहुंचाने वाले रैसलर्स को स्ट्राइकर कहा जाता है। शेन मैकमैहन तेज पंच लगाने में सक्षम हैं, रोमन रेंस का सुपरमैन पंच और समोआ जो हैवीवेट होने के बाद भी अच्छे पंच और किक्स का इस्तेमाल करते हैं।