WWE न्यूज़: WWE छोड़ने का मन बना चुके हैं कई सारे सुपरस्टार्स

Enter caption

WWE इस वक्त काफी बुरे समय से गुज़र रहा है। इस वक्त कंपनी को न केवल अच्छी ऑल टाइम रेटिंग्स मिल रही हैं और न ही कंपनी के सुपरस्टार कंपनी का साथ दे रहे हैं। एक के बाद एक सुपरस्टार कंपनी से रिलीज़ किये जाने कि मांग कर रहे हैं।

डीन एम्ब्रोज के अप्रैल में WWE कॉन्ट्रैक्ट को आगे न बढ़ाने के बाद काफी सारे सुपरस्टार उन्हीं की राह पर चल पड़े हैं। ल्यूक हार्पर और साशा बैंक्स जैसे सुपरस्टार कंपनी छोड़ने का मन बना चुके हैं।

AEW, WWE के रैसलर्स को काफी बेहतरीन और आकर्षक कॉन्ट्रैक्ट दे रहा है और यहीं सुपरस्टार्स के कंपनी छोड़ने कि मुख्य वजह बना हुआ है। विंस मैकमैहन के लिए ये बड़ी चुनौती है।

रैसलिंग आब्जर्वर के अनुसार कंपनी में फिलहाल काम कर रहे रैसलर कंपनी छोड़ने का मन बना चुके हैं लेकिन इस बात को वे सिर्फ अपने तक ही सीमित रखे हुए हैं। विंस मैकमैहन के लिए ये चिंता का विषय है क्योंकि रैसलर्स के कंपनी छोड़ने से रोस्टर पूरी तरह खराब हो जाएगा और रेटिंग्स और भी ख़राब हो जाएंगी।

हालांकि अभी ये निश्चित नहीं है कि कौन कौन से रैसलर कंपनी छोड़ना चाहते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार रुसेव, ल्यूक हार्पर, साशा बैंक्स और कार्ल एंडरसन जैसे प्रतिभाशाली रैसलर कंपनी छोड़ना चाहते हैं। अफवाहें ये भी हैं की इन सुपरस्टार्स ने कंपनी से अपनी रिलीज़ कि मांग कर दी है लेकिन कंपनी ने इनकी मांग को खारिज कर दिया है।

सुपरस्टार और कंपनी के बीच तनाव दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है क्योंकि काफी सारे सुपरस्टार्स को ये लग रहा है की उनका टैलेंट कंपनी में बर्बाद हो रहा है और उन्हें जो मिल रहा है वे उससे ज्यादा के हक़दार हैं। विंस मैकमेहन को अब यह सुनिश्चित करना होगा कि वे सभी रैसलर्स को बराबर मौके दें और उनको अपने टैलेंट का प्रदर्शन करने का मौका दें।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by Ankit
App download animated image Get the free App now