रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, द मिज, फिन बैलर, इलायस, ब्रॉन स्ट्रोमैन और जॉन सीना 25 फरवरी(भारत में 26 फरवरी) को होने वाले एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी में होने वाले मैंस चैंबर मैच का हिस्सा होने वाले हैं। और जो भी इस मैच को जीतेगा वो रैसमलेनिया में ब्रॉक लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती देगा। एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी के शुरू होने में अब ज्यादा समय बाकी नहीं रह गया है और सबको पता चल जाएगा कि आखिर कौन सा सुपरस्टार इस मैच को जीतने में कामयाब होता है और ब्रॉक लैसनर को चैलेंज करता है। लेकिन इससे पहले ही चैंबर मैच में हिस्सा लेने वाले सभी सुपरस्टार्स ने अपनी अपनी चुनौती पेश कर दी। इसे भी पढ़ें: WrestleMania 34 के 5 मुकाबले जिनकी नींव Elimination Chamber पर रखी जा सकती है काफी समय से यह अफवाह सामने आ रही है कि रैसलमेनिया 34 में ब्रॉक लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस ही चैलेंज करेंगे। इसी तर्ज में रोमन रेंस ने भी अब इंस्टाग्राम के जरिए अपनी बात रख दी है। रोमन रेंस का कहना है कि ब्रॉक लैसनर को सिर्फ वो ही हरा सकते है और किसी के पास इतना दम नहीं है।
वैसे तो इस मैच को जीतने के लिए रेंस सबसे बड़े फेवरेट के तौर पर नजर आ रहे हैं, लेकिन रोमन रेंस के अलावा इस मैच में जॉन सीना और ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे धाकड़ सुपरस्टार भी हैं। रोमन रेंस को अगर ये मैच जीतना है तो इन दोनों से पार पाना होगा। स्ट्रोमैन ने भी अपनी ताकत से दिखाया है कि वो भी इस मैच को जीत सकते हैं। एलिनिमेशन चैंबर में इस बार 7 सुपरस्टार हिस्सा लेेंगे। इसके अलावा इस बार विमेंस एलिनिमेशन चैंबर मैच भी होगा। ये मैच रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए होगा। अब बस कुछ ही घंटे एलिनिमेशन चैंबर के लिए रह गए है। सभी सुपरस्टार्स ने अपनी ताल ठोंक दी हैं। अब फैंस को बस इस रात की इंतजार है और यहां से पता चल जाएगा की रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर को कौन चुनौती देगा।