Wyatt Sick6 Returns: WWE SmackDown का मेन इवेंट एकदम धमाकेदार रहा। WWE ने टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच बुक किया था लेकिन इसका अंत चौंकाने वाला साबित हुआ। टॉप फैक्शन ने वापसी करके पूरे टैग टीम डिवीजन का हाल बेहाल कर दिया। इसी बीच फैंस की प्रतिक्रिया देखने लायक रही।
SmackDown के अंत में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स और फ्रैक्सिऑम के बीच मैच हुआ। इसमें WWE टैग टीम चैंपियनशिप दांव पर लगी हुई थीं और दोनों टीमों ने मिलकर मैच को शानदार बनाया। कुछ तगड़े मूव्स का उपयोग देखने को मिला लेकिन अंत में मुख्य रूप से बवाल मचा।
DIY ने दखल दिया और उन्हें रोकने के लिए मोटर सिटी मशीन गन्स ने एंट्री की। रिंगसाइड पर इन दोनों टीमों के बीच बवाल हुआ। स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के मोंटेज़ फोर्ड ने DIY और मोटर सिटी मशीन गन्स पर डाइव लगा दी। अचानक लाइट्स बंद हुई और जब यह वापस आई, तो रिंग में Wyatt Sick6 मौजूद थे।
उन्होंने स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स और फ्रैक्सिऑम पर अटैक किया। इसी बीच उन्होंने रिंगसाइड पर मौजूद DIY और MCMG को भी निशाना बनाया। टैग टीम टाइटल मैच नो कॉन्टेस्ट में खत्म हो गया है। अंकल हाउडी ने नाथन फ्रेज़र पर मैंडिबल क्लॉ लगाया और फिर जॉनी गार्गानो को सिस्टर एबीगेल मूव दिया। Wyatt Sick6 ने रिंग में पोज देते हुए शो का अंत कर दिया।
WWE SmackDown में क्या हो सकता है Wyatt Sick6 का अगला कदम?
Wyatt Sick6 ने वापसी करते हुए टैग टीम डिवीजन को निशाना बनाया है। उन्होंने सभी बड़ी टीमों को निशाना बनाया है और इसमें WWE टैग टीम चैंपियंस स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स भी शामिल हैं। ऐसे में साफ तौर पर लग रहा है कि इस मिस्ट्री फैक्शन का लक्ष्य टैग टीम टाइटल हासिल करना है। इसी बीच Wyatt Sick6 की निकी क्रॉस ने कैंडिस लेरे पर अटैक किया था।
इन दोनों के बीच अब दुश्मनी देखने को मिल सकती है। कुछ समय पहले खबर आई थी कि एलेक्सा ब्लिस भी Wyatt Sick6 में जुड़ सकती हैं। देखना होगा कि वो कब इस खतरनाक ग्रुप में कदम रखती हैं और अगर वो शामिल होगी, तो उन्हें लीडर बनाया जाएगा, या फिर अंकल हाउडी ही कमान संभालेंगे।