49 दिन बाद WWE Raw में खतरनाक फैक्शन Wyatt Sick6 ने किया इन-रिंग डेब्यू, ताबड़तोड़ एक्शन के साथ 3 स्टार्स को चटाई धूल, अंकल हाउडी हुए खुश

wwe
WWE Raw के मेन इवेंट में हुआ धमाकेदार मैच (Photo: WWE.com)

Wyatt Sick6 Win Debut Match Raw: WWE SummerSlam के बाद रॉ (Raw) के पहले एपिसोड में कई चीजें देखने को मिलीं। बड़ी बात ये है कि लंबे समय बाद Wyatt Sick6 का इन-रिंग डेब्यू मेन इवेंट में देखने को मिला। अंकल हाउडी के इस ग्रुप ने अपना दबदबा कायम करते हुए शानदार जीत हासिल की।

Wyatt Sick6 ने 17 जून, 2024 को हुए Raw के एपिसोड में डेब्यू कर दहशत फैलाई थी। एकदम से ये ग्रुप चर्चा का विषय बन गया था। शुरूआत में Wyatt Sick6 ने चैड गेबल को अपना निशाना बनाया। गेबल कुछ हफ्तों तक अकेले ही जूझते रहे लेकिन बाद में उन्हें क्रीड ब्रदर्स का साथ मिला।

चैड गेबल और क्रीड ब्रदर्स का मुकाबला Wyatt Sick6 के साथ कंपनी ने पिछले हफ्ते ही तय कर दिया था। खैर Raw में इस बार तगड़ा मैच देखने को मिला। Wyatt Sick6 की तरफ से इस मुकाबले में डेक्स्टर लूमिस, एरिक रोवन और जो गेसी ने हिस्सा लिया।

मुकाबले में तगड़ा एक्शन देखने को मिला। अंकल हाउडी के ग्रुप का दबदबा देखने को मिला। वो भी रिंग के बाहर निकी क्रॉस के साथ बैठकर मैच का मजा ले रहे थे। क्रीड ब्रदर्स और गेबल ने भी अच्छी टक्कर दी। रोवन ने अपने पुराने ही अंदाज में जबरदस्त प्रदर्शन कर सभी का दिल जीता। उनकी ताकत के सामने दुश्मन बिल्कुल भी टिक नहीं पाए।

मैच का अंत भी शानदार रहा। क्रीड ब्रदर्स ने वापसी की कोशिश की लेकिन गेसी और लूमिस ने उन्हें कमेंट्री टेबल पर पटक दिया। रिंग में गेबल अकेले पड़ गए और उन्हें रोवन ने धराशाई किया। इसके बाद लूमिस ने गेबल को स्प्लैश दिया और 49 दिन बाद डेब्यू मैच में जबरदस्त जीत हासिल कर ली। मैच के बाद अंकल हाउडी ने अपने फैक्शन के साथ रिंग में जीत का जश्न मनाया।

क्या WWE Raw में अब Wyatt Sick6 को मिलेगा नया प्रतिद्वंदी?

Wyatt Sick6 ने इन-रिंग डेब्यू तो धमाकेदार अंदाज में किया लेकिन अब देखना होगा कि आगे इस ग्रुप का प्रदर्शन कैसा रहता है। निकी क्रॉस के ऊपर भी सभी की नजरें होंगी। WWE ने उनके लिए भी कुछ खास प्लान जरूर बनाया होगा। देखने वाली बात ये होगी कि आगे इस फैक्शन की राइवलरी गेबल और क्रीड ब्रदर्स के साथ जारी रहेगी या फिर कोई नया प्रतिद्वंदी मिलेगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now