मनी इन द बैंक (Money in the Bank) पीपीवी से पहले WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले को तगड़ा झटला लगा। इस हफ्ते WWE रॉ(Raw) की शुरूआत में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) और जेवियर वुड्स (Xavier Woods) का मैच हुआ था। इस मैच का नतीजा चौंकाने वाला निकला। वुड्स ने लैश्ले को रोलअप करके इस मैच में जीत हासिल कर ली। पीपीवी से पहले लैश्ले की इस तरह की हार होगी ये किसी ने सोचा नहीं था। ये भी पढ़ें:-WWE Raw में मौजूद सभी सुपरस्टार्स की लिस्ट: रैंडी ऑर्टन, एलेक्सा ब्लिस, ड्रू मैकइंटायर समेत कई दिग्गज शामिलTFW you get pinned by @AustinCreedWins just days before a title defense at #MITB! 😮😮😮#WWERaw @AustinCreedWins @TrueKofi @The305MVP pic.twitter.com/LI3TmYS8cw— WWE (@WWE) July 13, 2021मौजूदा WWE चैंपियन की करारी हारपिछले हफ्ते भी लैश्ले और MVP का मुकाबला न्यू डे के साथ हुआ था। इस मैच में न्यू डे की जीत हुई थी। लैश्ले और वुड्स के बीच पिछले हफ्ते ही मैच होने वाला था लेकिन इसमें बदलाव कर दिया गया था। इस मैच का ऐलान इस हफ्ते के लिए किया गया। शो की शुरूआत में ही ये शानदार मैच इस बार देखने को मिला। ये भी पढ़ें:-5 फीमेल WWE सुपरस्टार्स और उन्होंने अपने लाइफ पार्टनर्स के AEW में डेब्यू करने पर कैसी प्रतिक्रिया दी थीपूरे मैच में देखा जाए तो बॉबी लैश्ले काफी हावी वुड्स के ऊपर रहे। लैश्ले ने अपने ही अंदाज में वुड्स की हालत खराब कर दी थी। लैश्ले ने शानदार स्पीयर भी वुड्स को दिया था। अचानक वुड्स ने लैश्ले को रोलअप कर दिया। मैच के बाद कोफी और वुड्स ने जश्न मनाया। लैश्ले काफी गुस्से में इस हार के बाद नजर आए क्योंकि ऐसा होगा उन्हें भी नहीं पता था।Money in the Bank में अगले हफ्ते बॉबी लैश्ले का मुकाबला कोफी किंग्सटन के साथ होगा। दोनों के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए धमाकेदार मुकाबले का ऐलान पहले ही कर दिया गया था। पीपीवी से पहले लैश्ले के हार चौंकाने वाली रही। लैश्ले को भी इससे काफी नुकसान होगा। पीपीवी में अब काफी बवाल फैंस को देखने को मिलेगा। ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown में मौजूद सभी सुपरस्टार्स की लिस्ट: रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस समेत ढेरों बड़े नाम शामिलCHALLENGE ACCEPTED.@TrueKofi vs. @fightbobby for the #WWEChampionship at #MITB! pic.twitter.com/Gg8V3vEtA0— WWE (@WWE) June 22, 2021कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!