पिछले दो सालों में कई पूर्व WWE सुपरस्टार्स ने AEW ज्वाइन करने का फैसला किया था। डीन एंब्रोज उर्फ जॉन मोक्सली के रूप में AEW Double or Nothing में सबसे बड़ा डेब्यू देखने को मिला था और इसके बाद कई सुपरस्टार्स ने जॉन मोक्सली के नक्शे-कदम पर चलते हुए AEW में डेब्यू करने का फैसला किया था। कई सुपरस्टार्स को ऐसा लगता था कि उनका WWE में ठीक तरह से इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है और वे किसी और जगह अपना टैलेंट दिखाना चाहते थे।ये भी पढ़ें: WWE Money in the Bank 2021 को लेकर 5 सबसे बड़ी भविष्यवाणियांAEW के अस्तित्व में आने के बाद इस कंपनी ने पूर्व WWE सुपरस्टार्स को मौका देना शुरू कर दिया। आपको बता दें, जब कई सुपरस्टार्स ने AEW ज्वाइन किया था तो उनकी पार्टनर्स WWE में ही मौजूद थी। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 फीमेल WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्होंने अपने पार्टनर के AEW ज्वाइन करने पर जबरदस्त प्रतिक्रिया दी थी।5- WWE सुपरस्टार जैलिना वेगा ने एलिस्टर ब्लैक के AEW डेब्यू पर अपनी प्रतिक्रिया दी थीRest in peace Aleister Black 🪦 Long live Tommy End / Malakai Blacks 😈 pic.twitter.com/kVgZaGmo2J— F❌DE TO BL❌CK (@BLACKXMASS_) July 7, 2021अक्टूबर 2020 के बाद से ही WWE में दिखाई नहीं देने वाले एलिस्टर ब्लैक की WrestleMania 37 के बाद SmackDown में वापसी हुई थी। हालांकि, 2 जून 2021 को WWE ने एलिस्टर ब्लैक को रिलीज करते हुए सभी को हैरान कर दिया था। ब्लैक के रिलीज के एक महीने बाद उनकी वाइफ जैलिना वेगा की WWE में वापसी देखने को मिली थी।ये भी पढ़ें: 5 बेहतरीन यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच जो WWE में देखने को मिल चुके हैंI couldn’t be prouder 🥲🥲— 𝕿𝖍𝖊𝖆 𝕿𝖗𝖎𝖓𝖎𝖉𝖆𝖉 (@TheaTrinidad) July 8, 2021इससे पहले कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन करने की वजह से वेगा को नवंबर 2020 में रिलीज कर दिया गया था। आपको बता दें, जैलिना वेगा के पति एलिस्टर ब्लैक ने हाल ही में मालाकाई ब्लैक के रूप में AEW में डेब्यू किया था। ब्लैक के डेब्यू के बाद जैलिना वेगा ने ट्वीट करते हुए कहा था कि उन्हें काफी गर्व महसूस हो रहा है। आपको बता दें, ब्लैक ने AEW में डेब्यू के बाद अर्न एंडरसन और कोडी रोड्स को ब्लैक मास मूव देते हुए धराशाई कर दिया था और ऐसा लग रहा है कि इस रेसलिंग प्रमोशन में उन्हें बड़ा पुश मिलने वाला है।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!