साल के सबसे रोमांचक पीपीवी में से एक WWE मनी इन द बैंक (Money in the Bank) 2021 का आयोजन 18 जुलाई (भारत में 19 जुलाई) को होने जा रहा है। आपको बता दें, इस पीपीवी का आयोजन फोर्थ वर्थ, टेक्सस के डिकीज एरीना में लाइव ऑडियंस के सामने कराया जाएगा। पिछले साल को छोड़ दिया जाए तो हर साल की तरह इस साल भी मेंस और विमेंस Money in the Bank लैडर मैच का अलग-अलग आयोजन कराया जाएगा।ये भी पढ़ें: 5 बेहतरीन यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच जो WWE में देखने को मिल चुके हैंआपको बता दें, इस पीपीवी के जरिए लाइव टूर की शुरूआत हो जाएगी। यही कारण है कि WWE Money in the Bank 2021 को रोमांचक बनाने के लिए कुछ बड़े फैसले ले सकती है। इस आर्टिकल में हम WWE Money in the Bank 2021 पीपीवी को लेकर 5 सबसे बड़ी भविष्यवाणियां करने वाले हैं।5- सैथ रॉलिंस के कारण ऐज को WWE Money in the Bank 2021 में हार मिल सकती हैThe build up to this match has been so go good it has me thinking Edge might win despite thinking Roman Reigns won’t be losing the title for a while yet! #WWE #SmackDown #MITB #IWC #WrestlingCommunity pic.twitter.com/kMG1Y9w7Bb— 𝔾𝕒𝕣𝕪 ℍ | 𝕄𝕪 ℕ𝕖𝕨 𝔼𝕣𝕒 (@garyh3k) July 11, 2021Money in the Bank 2021 पीपीवी के सबसे प्रमुख मैचों में से एक मैच में रोमन रेंस, ऐज के खिलाफ मैच में अपना WWE यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करने जा रहे हैं। हालांकि, इस मैच में ऐज के शामिल होने से सैथ रॉलिंस बिल्कुल भी खुश नहीं दिखाई रहे हैं। यही नहीं, पिछले हफ्ते SmackDown में एक बैकस्टेज सैगमेंट के दौरान सैथ रॉलिंस और ऐज का आमना-सामना हुआ था और ऐसा लग रहा है कि WWE ऐज और सैथ रॉलिंस के बीच ड्रीम मैच कराना चाहती है।ये भी पढ़ें: 5 भाई-बहन की जोड़ियां जो WWE में काम कर चुकी हैंयही कारण है कि Money in the Bank 2021 में होने जा रहे यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में ऐज, रोमन रेंस को जरूर कड़ी टक्कर देंगे लेकिन वह शायद ही यह मैच जीतकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बन पाएंगे। ऐसा लग रहा है कि इस मैच में सैथ रॉलिंस की दखल की वजह से ऐज को हार का सामना करना पड़ सकता है। इसके बाद SummerSlam 2021 में ऐज vs सैथ रॉलिंस का मैच देखने को मिल सकता है।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!