साल के सबसे रोमांचक पीपीवी में से एक WWE मनी इन द बैंक (Money in the Bank) 2021 का आयोजन 18 जुलाई (भारत में 19 जुलाई) को होने जा रहा है। आपको बता दें, इस पीपीवी का आयोजन फोर्थ वर्थ, टेक्सस के डिकीज एरीना में लाइव ऑडियंस के सामने कराया जाएगा। पिछले साल को छोड़ दिया जाए तो हर साल की तरह इस साल भी मेंस और विमेंस Money in the Bank लैडर मैच का अलग-अलग आयोजन कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें: 5 बेहतरीन यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच जो WWE में देखने को मिल चुके हैं
आपको बता दें, इस पीपीवी के जरिए लाइव टूर की शुरूआत हो जाएगी। यही कारण है कि WWE Money in the Bank 2021 को रोमांचक बनाने के लिए कुछ बड़े फैसले ले सकती है। इस आर्टिकल में हम WWE Money in the Bank 2021 पीपीवी को लेकर 5 सबसे बड़ी भविष्यवाणियां करने वाले हैं।
5- सैथ रॉलिंस के कारण ऐज को WWE Money in the Bank 2021 में हार मिल सकती है
Money in the Bank 2021 पीपीवी के सबसे प्रमुख मैचों में से एक मैच में रोमन रेंस, ऐज के खिलाफ मैच में अपना WWE यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करने जा रहे हैं। हालांकि, इस मैच में ऐज के शामिल होने से सैथ रॉलिंस बिल्कुल भी खुश नहीं दिखाई रहे हैं। यही नहीं, पिछले हफ्ते SmackDown में एक बैकस्टेज सैगमेंट के दौरान सैथ रॉलिंस और ऐज का आमना-सामना हुआ था और ऐसा लग रहा है कि WWE ऐज और सैथ रॉलिंस के बीच ड्रीम मैच कराना चाहती है।
ये भी पढ़ें: 5 भाई-बहन की जोड़ियां जो WWE में काम कर चुकी हैं
यही कारण है कि Money in the Bank 2021 में होने जा रहे यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में ऐज, रोमन रेंस को जरूर कड़ी टक्कर देंगे लेकिन वह शायद ही यह मैच जीतकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बन पाएंगे। ऐसा लग रहा है कि इस मैच में सैथ रॉलिंस की दखल की वजह से ऐज को हार का सामना करना पड़ सकता है। इसके बाद SummerSlam 2021 में ऐज vs सैथ रॉलिंस का मैच देखने को मिल सकता है।
कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!
4- WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन की वजह से रिडल 2021 मिस्टर Money in the Bank बन सकते हैं
इस साल मेंस Money in the Bank लैडर मैच में 8 WWE सुपरस्टार्स रिडल, सैथ रॉलिंस, केविन ओवेंस, जॉन मॉरिसन, बिग ई, शिंस्के नाकामुरा, ड्रू मैकइंटायर और रिकोशे कम्पीट करने जा रहे हैं। आपको बता दें, रिडल के टैग टीम पार्टनर रैंडी ऑर्टन इस मैच में जगह नहीं बना पाए थे। इसके बाद रिडल ने ऑर्टन की तरफ से मैच लड़कर उन्हें इस मैच में शामिल करने की कोशिश की थी लेकिन वह यह मैच जीतने में नाकाम रहे थे।
कई लोग अटकलें लगा रहे हैं कि इस मैच में दखल देकर ऑर्टन, रिडल को मैच जीतने से रोककर उनसे अलग हो सकते हैं। हालांकि, आर-के-ब्रो के लोकप्रिय होने की वजह से WWE शायद ही इस वक्त यह टीम तोड़ना चाहेगी और ऐसा लग रहा है कि इस मैच में दखल देकर ऑर्टन, रिडल को मिस्टर Money in the Bank बनने में मदद कर सकते हैं।
3- WWE सुपरस्टार साशा बैंक्स को विमेंस Money in the Bank लैडर मैच में शामिल किया जा सकता है
अभी तक 6 WWE सुपरस्टार्स विमेंस Money in the Bank लैडर मैच में जगह बना चुकी हैं और 2 सुपरस्टार्स को अभी इस मैच में शामिल किया जाना बाकी है। कई फैंस सोन्या डेविल को इस मैच में शामिल होते हुए देखना चाहते हैं और इस मैच के जरिए सोन्या को रिंग में वापसी कराना अच्छा तरीका हो सकता है।
वहीं, साशा बैंक्स को इस मैच में आखिरी कम्पटीटर के रूप में शामिल किया जा सकता है। आपको बता दें, अगले हफ्ते SmackDown में साशा की वापसी होने वाली है और वह Money in the Bank पीपीवी में खुद के इस मैच में शामिल होने की घोषणा करके फैंस को चौंका सकती हैं।
2- WWE Money in the Bank 2021 में जॉन सीना को लेकर बड़ी घोषणा कर सकती है
WWE Money in the Bank 2021 पीपीवी के दौरान जॉन सीना के वापसी की घोषणा कर सकती है। आपको बता दें, सीना को WWE टेलीविजन पर दिखाई दिए 15 महीने बीत चुके हैं। अफवाह है कि जल्द ही जॉन सीना की WWE में वापसी होने वाली है। कई रिपोर्ट्स की माने तो WWE SummerSlam 2021 में रोमन रेंस vs जॉन सीना का मैच कराना चाहती है।
अगर इस रिपोर्ट में सच्चाई है तो Money in the Bank 2021 के बाद होने जा रहे SmackDown में इस मैच के बिल्ड-अप की शुरूआत हो सकती है। संभव है कि Money in the Bank पीपीवी में WWE घोषणा कर सकती है कि जॉन सीना इस पीपीवी के बाद होने जा रहे SmackDown में वापसी करने वाले हैं।
1- बैकी लिंच WWE Money in the Bank 2021 पीपीवी में वापसी कर सकती हैं
WWE सुपरस्टार बैकी लिंच Money in the Bank 2021 पीपीवी में वापसी करते हुए सभी को चौंका सकती हैं। आपको बता दें, पिछले साल प्रेगनेंसी की घोषणा करके ब्रेक लेने के बाद बैकी को टेलीविजन पर दिखे हुए एक साल से ज्यादा समय बीत चुका है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, बैकी WWE परफॉर्मेंस सेंटर में ट्रेनिंग ले रही हैं और ऐसा लग रहा है कि उनकी वापसी ज्यादा दूर नहीं है। संभव है कि Money in the Bank 2021 पीपीवी में Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच के बाद बैकी की वापसी देखने को मिल सकती है।