जुलाई 2016 में मिक फोली और स्टैफनी मैकमैहन ने WWE यूनिवर्स के सम्मान में यूनिवर्सल चैंपियनशिप का अनावरण किया था। आपको बता दें, फिन बैलर (Finn Balor) पहले यूनिवर्सल चैंपियन थे जिन्होंने SummerSlam 2016 में सैथ रॉलिंस को हराकर इस चैंपियनशिप को जीता था। शुरूआत में फैंस इस टाइटल के डिजाइन से बिल्कुल भी खुश नहीं थे और कुछ ने तो सोशल मीडिया के जरिए अपना गुस्सा भी निकाला था।ये भी पढ़ें: 5 भाई-बहन की जोड़ियां जो WWE में काम कर चुकी हैंहालांकि, समय के साथ फैंस ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप को स्वीकार कर लिया और ऐसा करने की सबसे प्रमुख वजह यह है कि इस टाइटल के लिए अभी तक कई शानदार मैच देखने को मिल चुके हैं। आपको बता दें, 5 साल के इतिहास में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हुए अधिकतर मैच काफी शानदार रहे हैं। इस आर्टिकल में हम WWE में हुए टॉप 5 यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैचों का जिक्र करने वाले हैं।5- यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस vs जे उसो (WWE Hell in a Cell 2020)रोमन रेंस और जे उसोसाल 2020 में वापसी के बाद रोमन रेंस ने हील टर्न ले लिया था और यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद उन्होंने जे उसो के साथ फ्यूड शुरू किया था। इन दोनों सुपरस्टार्स की दुश्मनी का अंत पिछले साल Hell in a Cell 2020 पीपीवी में हुआ था। आपको बता दें, इस पीपीवी में एक आई क्विट Hell in a Cell मैच देखने को मिला था। इस मैच में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक्शन के साथ-साथ ढेर सारा ड्रामा भी देखने को मिला था।ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें अपने दुश्मनों की वजह से Money in the Bank 2021 पीपीवी में हार मिल सकती हैआपको बता दें, इस मैच में जे उसो अंडरडॉग की भूमिका में थे जबकि रोमन रेंस मॉन्स्टर हील का किरदार निभा रहे थे। जैसा कि उम्मीद थी, इस मैच में रोमन ने जे उसो पर बुरी तरह हमला करते हुए अपना दबदबा बनाया था लेकिन इसके बावजूद भी जे उसो आई क्विट बोलने को तैयार नहीं थे। जब मैच के अंत में जिमी उसो, रोमन से जे उसो को बचाने आए तो रोमन ने जिमी उसो को गिलोटिन लॉक में जकड़ लिया था। इस वजह से जे उसो को आई क्विट बोलने के लिए मजबूर होना पड़ा था।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!