5 भाई-बहन की जोड़ियां जो WWE में काम कर चुकी हैं 

शेन मैकमैहन & स्टैफनी मैकमैहन और पेज & जैक
शेन मैकमैहन & स्टैफनी मैकमैहन और पेज & जैक

WWE में किसी परिवार का साथ मिलकर काम करना कोई नई बात नहीं है और कंपनी में सालों से ऐसा होता हुआ देखने को मिला है। आपको बता दें, WWE में जैफ हार्डी & मैट हार्डी जैसे भाईयों की जोड़ियां काफी लोकप्रिय हुई थी। इसके अलावा निकी बैला & ब्री बैला जैसे बहनों की जोड़ी को भी कंपनी में काफी सफलता मिली थी। हालांकि, WWE में भाई-बहन की जोड़ी को काम करते हुए देखना काफी दुर्लभ होता है।

ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें अपने दुश्मनों की वजह से Money in the Bank 2021 पीपीवी में हार मिल सकती है

आपको बता दें, WWE में केवल 4 ऐसी बहनें हुई हैं जिन्होंने अपने भाईयों के नक्शे-कदम पर चलकर रिंग में कदम रखा था। वहीं, दो WWE सुपरस्टार्स ऐसे भी हुए हैं जिनकी बहन बैकस्टेज काम करती थी। इनमें से कुछ अपने परिवार के लैगेसी को आगे बढ़ाने में कामयाब रहे जबकि कुछ को ज्यादा सफलता नहीं मिली थी। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 भाई-बहन की जोड़ियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE में काम कर चुके हैं।

5- वर्तमान WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन टमीना और पूर्व टैग टीम चैंपियन ड्यूस

टमीना और ड्यूस
टमीना और ड्यूस

टमीना वर्तमान समय में नटालिया के साथ मिलकर WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनी हुई हैं। आपको बता दें, टमीना हॉल ऑफ फेमर जिमी स्नूका की बेटी हैं और इसके अलावा वह पूर्व WWE सुपरस्टार ड्यूस की बहन हैं। ड्यूस ने जनवरी 2007 में SmackDown के जरिए अपना डेब्यू किया था और अपने डेब्यू के तीन महीने बाद ही वह टैग टीम चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे।

ये भी पढ़ें: 3 ड्रीम फ्यूड्स जो WWE फैंस देखना चाहते हैं लेकिन शायद कभी देखने को नहीं मिलेंगे

आपको बता दें, साल 2008 में हुए ड्राफ्ट में ड्यूस को Raw का हिस्सा बना दिया गया था और Raw का हिस्सा बनने के बाद ड्यूस ने अपना नाम बदलकर सिम स्नूका कर लिया था। हालांकि, वह Raw में ज्यादा समय तक टिक नहीं पाए और उसी साल अगस्त के महीने में ड्यूस को रिलीज कर दिया गया था। वहीं, ड्यूस की बहन टमीना ने मई 2010 में अपना डेब्यू किया था और उन्हें WWE में काम करते हुए 11 साल बीत चुके हैं।

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

4- पूर्व WWE सुपरस्टार जैक जोडिएक और पेज

जैक और पेज
जैक और पेज

पेज काफी कम उम्र में WWE में लैजेंड बन चुकी हैं और WWE में विमेंस रेवोल्यूशन लाने में उनका बहुत बड़ा हाथ रहा था। हालांकि, पेज अपने परिवार की तरफ से WWE में कम्पीट करने वाली पहली शख्स नही हैं। आपको बता दें, पेज के भाई जैक ने कंपनी में अपनी बहन से पहले कम्पीट किया था।

पेज ने साल 2014 में Raw में डेब्यू करते हुए एजे ली को हराकर डिवाज चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। पेज के डेब्यू के करीब 3 साल पहले उनके भाई जैक SmackDown में कम्पीट करते हुए दिखाई दिए थे। यह मैच नवंबर 2011 में हुआ था और इस मैच में बिग शो ने जैक जोडिएक, ऐंडी बेकर और टॉम लारूफा को बुरी तरह हराया था।

3- WWE सुपरस्टार शार्लेट फ्लेयर और डेविड फ्लेयर

रिक फ्लेयर, शार्लेट और डेविड फ्लेयर
रिक फ्लेयर, शार्लेट और डेविड फ्लेयर

WWE सुपरस्टार शार्लेट फ्लेयर, 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन रह चुके रिक फ्लेयर की बेटी हैं। शार्लेट को भी अपने पिता की तरह WWE में काफी सफलता मिली है और वह 13 बार की विमेंस चैंपियन रह चुकी हैं। यह बात काफी कम लोग जानते हैं कि शार्लेट के भाई डेविड फ्लेयर WWE में उनसे काफी पहले कम्पीट कर चुके हैं। आपको बता दें, डेविड ने साल 1999 में WCW ज्वाइन किया था।

विंस मैकमैहन द्वारा WCW खरीदे जाने के बाद डेविड साल 2001 में WWE का हिस्सा बने थे। डेविड ने WWE टेलीविजन पर एकमात्र मैच द अंडरटेकर के खिलाफ SmackDown में लड़ा था। आपको बता दें, डेविड ने दिसंबर 2002 में WWE छोड़कर TNA ज्वाइन किया था और इसके एक दशक बाद शार्लेट ने अपना NXT डेब्यू किया था।

2- WWE सुपरस्टार ब्रे वायट और माइक रोटूंडा

ब्रे वायट, माइक रोटूंडा और बो डैलस
ब्रे वायट, माइक रोटूंडा और बो डैलस

WWE सुपरस्टार ब्रे वायट के पिता, दादा और उनके अंकल भी रेसलर रह चुके हैं। इसके अलावा ब्रे वायट के भाई-बहन भी WWE में काम कर चुके हैं। आपको बता दें, ब्रे वायट के भाई और पूर्व NXT चैंपियन & Raw टैग टीम चैंपियन बो डैलस भी कंपनी का हिस्सा रह चुके हैं, हालांकि, इस साल उन्हें रिलीज कर दिया गया था।

इसके अलावा ब्रे वायट की बहन माइक रोटूंडा भी प्रोडक्शन असिस्टेंट के रूप में WWE में काम कर चुकी हैं। माइक के Linkedin प्रोफाइल की माने तो वह इस वक्त कॉक्स मीडिया ग्रुप में ऑन-एयर पर्सनालिटी और असिस्टेंट प्रोड्यूसर के रूप में काम कर रही हैं। इसके अलावा माइक हर्ट ऑफ फ्लोरिडा रियलटी में फुल टाइम रियल स्टेट एजेंट के रूप में काम कर रही हैं।

1- WWE CBO स्टैफनी मैकमैहन और शेन मैकमैहन

शेन मैकमैहन और स्टैफनी मैकमैहन
शेन मैकमैहन और स्टैफनी मैकमैहन

शेन मैकमैहन और स्टैफनी मैकमैहन की जोड़ी शायद WWE इतिहास की सबसे लोकप्रिय भाई-बहन की जोड़ी है। इन दोनों ने सालों के दौरान WWE में ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन तरह-तरह के रोल निभाए हैं। यही नहीं, ये दोनों सुपरस्टार्स अपने करियर के दौरान रिंग में भी कम्पीट करते हुए दिखाई दिए थे। आपको बता दें, स्टैफनी ने मार्च 2000 में जैकलिन को हराकर WWE में एकमात्र चैंपियनशिप जीती थी।

वहीं, शेन अपने करियर के दौरान यूरोपियन चैंपियन, हार्डकोर चैंपियन और SmackDown टैग टीम चैंपियन रह चुके हैं। इसके अलावा शेन ने साल 2018 में WWE वर्ल्ड कप जीता था। आपको बता दें, शेन & स्टैफनी मैकमैहन ने जुलाई 2000 में टीम बनाकर बिग शो & लीटा का सामना किया था लेकिन इस मैच में शेन & स्टैफनी की DQ के जरिए हार हुई थी।

Quick Links