WWE WrestleMania में Roman Reigns के बड़े मैच में Bloodine का नया संभावित मेंबर निभा सकता है अहम भूमिका, रिपोर्ट में हुआ खुलासा 

रोमन रेंस इस समय अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं
WWE में इस समय Roman Reigns का दबदबा देखने को मिल रहा है

Roman Reigns: अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) ने स्मैकडाउन (SmackDown) के हालिया एपिसोड में वापसी की है और दो महीने बाद पहली बार वो WWE टीवी पर दिखाई दिए हैं। उनके लाइव टीवी से दूर रहने के बाद द ब्लडलाइन (The Bloodline) में काफी कुछ बदल गया है।

जे उसो अब कोडी रोड्स के साथ हैं। इसके अलावा जिमी उसो फिर से द ब्लडलाइन का हिस्सा बन गए हैं। पॉल हेमन, द रॉक की बेटी एवा को द ब्लडलाइन में शामिल करने की कोशिश कर रहे हैं।अब द ब्लडलाइन को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

Wrestling Observer Newsletter के डेव मैल्टज़र ने कहा कि एवा जल्द ही द ब्लडलाइन ग्रुप का हिस्सा बन सकती हैं। उनके ग्रुप में शामिल होने के बाद WWE रोमन रेंस और द रॉक के बीच WrestleMania 40 के लिए स्टोरीलाइन शुरू कर सकती है। द ग्रेट वन हाल में ही SmackDown का हिस्सा बने थे, लेकिन उनके और रोमन रेंस के बीच अभी तक स्टोरीलाइन शुरू नहीं हुई है। अपनी रिपोर्ट में उन्होंने कहा,

"एवा भी द ब्लडलाइन फैमिली का ही हिस्सा हैं। ऐसे में उन्हें इस ग्रुप में शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा अगर WWE, WrestleMania 40 के लिए रोमन रेंस और द रॉक को बुक करती है तो उस स्टोरीलाइन में भी एवा एक बड़ा रोल प्ले कर सकती हैं।"

youtube-cover

WWE WrestleMania 40 में Roman Reigns का सामना कर सकते हैं The Rock

WWE में अपने रिटर्न के बाद द रॉक ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनके और रोमन रेंस के बीच WrestleMania 39 में मैच होना था, लेकिन किसी वजह से इस मुकाबले को कैंसिल करना पड़ा था। इस मैच के कैंसिल होने के बाद रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच मैच हुआ था। इसके अलावा उन्होंने WrestleMania 40 में इस ड्रीम मैच को लेकर हिंट दिए थे।

youtube-cover

वहीं, अगर रोमन रेंस की बात करें तो इस वो इस हफ्ते SmackDown शो में नज़र आए थे। इस शो में उनके और एलए नाइट के बीच दुश्मनी शुरू हो गई है। उम्मीद की जा रही है कि एलए नाइट जल्द ही रोमन रेंस को टाइटल मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now