WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का रेसलिंग की दुनिया में बहुत बड़ा नाम है। रिंग के बाहर ज्यादा लाइमलाइट में ब्रॉक लैसनर नहीं रहते हैं। पब्लिक के बीच में जाना लैसनर पसंद नहीं करते हैं और काफी प्राइवेट तरीके से वो रहते हैं। लैसनर हमेशा नए सुपरस्टार्स को सलाह देते रहते हैं। ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट गेबल स्टीवसन (Gable Stevenson) भी इस लिस्ट में शामिल है। WWE ज्वाइन करने से पहले ही लैसनर ने उन्हें बहुत बड़ी सलाह दी थी।
WWE सुपरस्टार गेबल स्टीवसन ने दिया बहुत बड़ा बयान
After The Bell पॉडकास्ट में बात करते हुए 21 साल के गेबल स्टीवसन ने लैसनर को लेकर बड़ा खुलासा किया। लैसनर द्वारा दी गई सलाह के बारे में यहां पर स्टीवसन ने बताया। उन्होंने कहा,
लैसनर मुझे बहुत पहले से जानते हैं। जब मैंने ज्यादा कुछ रेसलिंग में नहीं किया था तब मेरे कॉलेज में लैसनर आए थे। लैसनर से मेरी बहुत देर तक बात हुई। उन्होंने मुझे काफी कुछ बताया। लैसनर ने मुझे बताया कि कैसे अच्छे लोगों के बीच में रहना है। लाइफ से जुड़ी बहुत चीजों पर लैसनर ने मुझे सलाह दी। इतने बड़े सुपरस्टार का मेरे साथ बैठकर बात करना बहुत बड़ी बात थी। लैसनर ने ये भी बताया कि उन्हें कैसे सफलता मिली। ये सभी चीजें मेरे लिए बहुत बड़ी थी। लैसनर से बात करना मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा पल था। ऐसा मौका बहुत कम लोगों को मिलता है।
गेबल स्टीवसन ने कुछ महीने पहले ही बहुत बड़ी डील WWE के साथ साइन की है। रिंग में उनका डेब्यू कब होगा ये अभी पता नहीं है। परफॉर्मेंस सेंटर में इस समय काफी कड़ी मेहनत स्टीवसन कर रहे हैं। फैंस चाहते हैं कि जल्द से जल्द स्टीवसन का रिंग में डेब्यू हो। वैसे स्टीवसन का कुछ सालों बाद लैसनर के साथ भी मैच हो सकता है। अगर ऐसा हुआ तो फिर स्टीवसन का सपना पूरा हो जाएगा। लैसनर को लेकर इससे पहले भी कई बार स्टीवसन अपने बयान दे चुके हैं। लैसनर को पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड में WWE ने सस्पेंड कर दिया था। अब देखना होगा कि उनकी वापसी कब होगी।